भारत में सोनालिका टाइगर डीआई 75 4WD ट्रैक्टर हुआ लॉन्च, कीमत 11 लाख रूपए

Sonalika Tiger DI 75 4WD Tractor

सोनालिका टाइगर डीआई 75 ट्रैक्टर 4,712 सीसी, सीआरडी, डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 75 एचपी की पावर और 290 एनएम का टॉर्क विकसित करता है

सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर ने किसान दिवस के अवसर पर भारत में अपने एक और ज्यादा रेंज वाले ट्रैक्टर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में सोनालिका टाइगर डीआई 75 4WD ट्रैक्टर को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह ट्रैक्टर अत्यधिक उन्नत सीआरडी (कॉमन रेल डीजल सिस्टम) तकनीक के साथ आता है, जो कि ज्यादा ताकत व बेहतर माइलेज के साथ किसानों को ज्यादा लाभ देता है।

सोनालिका ट्रैक्टर्स का दावा है कि सीआरडी के साथ टाइगर डीआई 75 4डब्ल्यूडी उद्योग का पहला Trem-IV मानकों का पालन करने वाला ट्रैक्टर है। सोनालिका टाइगर सीरीज़ को यूरोप में डिज़ाइन किया गया है और यह भारत में काफी लोकप्रिय सीरीज है। खरीददारों के लिए यह ट्रैक्टर 4WD और 2WD दोनों वर्जन में उपलब्ध है और 75 एचपी के ज्यादा क्षमता वाले रेंज में पेश किया गया है।

इतना ही नहीं सोनालिका भारत में टाइगर डीआई 65 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की भी पेशकश करती है, जो कि 65 एचपी का पावर विकसित करता है। इन दोनों ही ट्रैक्टरों को स्काई स्मार्ट टेलीमैटिक्स से लैस किया है, जिसमें इंजन इम्मोबिलाइज़र, कम ब्रेकडाउन समय के लिए रीयल-टाइम सपोर्ट, वेहिकल जियो-फेंसिंग और ट्रैकिंग जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।Sonalika Tiger DI 75 4WD Tractor

इसके अलावा सोनालिका टाइगर सीरीज की उल्लेखनीय सुविधाओं में डीआरएल के साथ ट्विन बैरल हेडलैंप, क्रोम के व्यापक इस्तेमाल के साथ एक नया फ्रंट ग्रिल, डीआरएल के साथ एलईडी टेल लैंप, 4-वे एडजेस्टेबल के साथ डीलक्स सीटिंग, डिजिटल कैन बेस्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 5जी हाइड्रोलिक कंट्रोल वाल्व शामिल हैं। यह ट्रैक्टर 2,200 किलो का वजन उठाने में सक्षम है।

कंपनी ने कहा है कि यह ट्रैक्टर आगामी Trem-IV उत्सर्जन मानदंडों का पालन करता है और इन्हें सीआरडी तकनीक के साथ विकसित किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप ट्रैक्टर 10 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देता है, जो कि किसानों के लिए लाभकारी है। यह ट्रैक्टर 30 से भी ज्यादा अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त है और इसे विशेष स्पीड गियर मिलता है।

इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल हल, मल्चर, रीपर, 12-फीट हैरो, रोटावेटर, बेलर और माउंटेड जोइंट हार्वेस्टर के लिए किया जा सकता है। कंपनी इसके साथ कई प्रीमियम तकनीकों का भी दावा करती है, जिसमें 12+12 शटल टेक ट्रांसमिशन और 5G हाइड्रोलिक कंट्रोल सिस्टम हैं। यह ड्राइवर के आराम को सुनिश्तित करते हुए ज्यादा उत्पादकता प्रदान करता है।

सोनालिक टाइगर डीआई 75 और डीआई 65 दोनों को पावर देने के लिए 4,712 सीसी, सीआरडी, डीजल इंजन दिया गया है। जहां पहला ट्रैक्टर 75 एचपी की पावर और 290 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, वहीं दूसरा ट्रैक्टर 65 एचपी की पावर और 258 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। डीआई 75 के साथ 40 किमी प्रति घंटा और डीआई 65 के साथ 35.65 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड का दावा है, जो कि सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।

बता दें कि सोनालिका ट्रैक्टर्स केवल भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के अग्रणी ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक है। कंपनी ने नवंबर 2021 में 11,909 यूनिट की बिक्री की है, जबकि 3,225 यूनिट ट्रैक्टरों का निर्यात विदेशी बाजारों में किया है, जो कि नवंबर 2020 में निर्यात की गई 1,607 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 100.7 प्रतिशत की वृद्धि है।