सोनालिका एमएम 35 डीआई – पढ़ें सारी जानकारी इस ट्रैक्टर के बारे में

sonalika MM35

सोनालिका एमएम 35 डीआई को पावर देने के लिए 2780 सीसी तीन-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, यह इंजन 35 एचपी की पावर उत्पन करता है

भारत में नई तकनीक के ट्रैक्टरों की एक बड़ी रेंज प्रदान करने वाला सोनालिका ट्रैक्टर भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के सबसे अग्रणी ट्रैक्टर ब्रांडों में से एक है। यह कंपनी भारत में 20 एचपी से लेकर 90 एचपी तक की रेंज में ट्रैक्टरों की बिक्री करती है, जिसकी कीमत 3.20 लाख रुपए से से लेकर 21.20 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक जाती है। सोनालिका के पोर्टफोलियो में डीआई 745III, 35 डीआई सिकंदर और डीआई 60 जैसे कई लोकप्रिय नाम हैं।

हालांकि हम यहाँ 35 एचपी की पावर वाले सोनालिका एमएम 35 डीआई के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कंपनी ने माइलेज मास्टर (एमएम) का नाम दिया है। मलूरूप से सोनालिका एमएम 35 डीआई एक मल्टीपरपज ट्रैक्टर है, जिसका इस्तेमाल कृषि और कमर्शियल दोनों अनुप्रयोगों के लिए किया जा सकता है और कल्टीवेटर, रोटावेटर, हल और बोने की मशीन के लिए उपयुक्त है। कंपनी के मुताबिक यह ट्रैक्टर ज्यादा माइलेज और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।

सोनालिका एमएम 35 डीआई का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

सोनालिका एमएम 35 डीआई मूलरूप से 2 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाला ट्रैक्टर है, जिसका व्हीलबेस 1,970 मिमी का है। इस ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक क्षमता 1600 किलो है।

Sonalika MM 35

सोनालिका एमएम 35 डीआई के टायर

सोनालिका एमएम 35 डीआई बेहद मजबूत डिजाइन और बेहतर स्थिरता के साथ आने वाला ट्रेक्टर है, जिसके फ्रंट टायर का रेसियो 6.00×16 है, जबकि रियर टायर 12.4×28 या 13.6×28 (वैकल्पिक) रेसियो का है। यह टायर धान के खेतो में जुताई के दौरान ट्रैक्टर को कीचड़ में फंसने से बचाता है। इस ट्रैक्टर को मैकेनिकल स्टीयरिंग और पावर स्टीयरिंग (वैकल्पिक) के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि सोनालिका एमएम 35 डीआई ट्रैक्टर वास्तव में फसल की उपज उत्पादकता को बढ़ाता है, जिसके परिणामस्वरूप कृषि अत्यधिक लाभदायक व्यवसाय बनता है।

सोनालिका एमएम 35 डीआई की इंजन पावर और परफार्मेंस

सोनालिका एमएम 35 डीआई को पावर देने के लिए 2780 सीसी तीन-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है। यह इंजन 35 एचपी की पावर उत्पन करता है। यह इंजन 8 फॉरवर्ड+2 रिवर्स गियर से लैस है और ट्रैक्टर की अधिकमत गति 32.29 किमी प्रति घंटा है। सोनालिका एमएम 35 डीआई में 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि ट्रैक्टर को लंबे समय तक बिना रूके कार्य करने में सक्षम बनाता है। सिंगल टाइप क्लच फीचर से लैस यह ट्रैक्टर रोटावेटर और अन्य कृषि उपकरणों के उपयोग के दौरान बहुत काम आता है।

sonalika MM35

सोनालिका एमएम 35 डीआई की माइलेज

हालांकि सोनालिका एमएम 35 डीआई का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी इस ट्रैक्टर को माइलेज मास्टर के रूप में परिभाषित करती है। कंपनी का दावा है कि यह ट्रैक्टर खेतों में शानदार माइलेज देता है और इसका रखरखाव भी काफी कम है।

सोनालिका एमएम 35 डीआई की कीमत

भारत में सोनालिका एमएम 35 डीआई की कीमत 4.76 लाख रूपए से लेकर 4.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है।