सोनालिका 42 आरएक्स ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

Sonalika RX42 tractor-3

सोनालिका 42 आरएक्स ट्रैक्टर 2891 सीसी, 3-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 1800 आरपीएम पर 45 एचपी की पावर और 198 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत की दिग्गज ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका इंटरनेशनल केवल भारत की ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों में से एक है। यह कंपनी भारतीय किसानों के साथ-साथ व्यवसाइयों के लिए भी किफायती रेंज के ट्रैक्टरों से लेकर प्रीमियम रेंज में एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में 20 एचपी की रेंज से लेकर 120 एचपी तक की रेंज में दर्जन भर से भी ज्यादा ट्रैक्टर उपलब्ध है।

सोनालिका के पोर्टफोलियो में सोनालिका 42 आरएक्स सिकंदर नाम का भी एक दमदार ट्रैक्टर है, जो 45 एचपी की रेंज में आता है, जो कि अपने शानदार डिजाइन, दमदार प्रदर्शन और किफायती नेचर के लिए जाना जाता है और कृषि, बागवानी के साथ-साथ छोटे-मोटे व्यवसाइयों के लिए भी काफी उपयुक्त है। कंपनी इसके साथ बड़े इंजन, सर्वाधिक रफ्तार और बेजोड़ लिफ्ट क्षमता का दावा करती है।

सोनालिका 42 आरएक्स का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

हालाँकि सोनालिका 42 आरएक्स का वास्तविक आकार उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह ट्रैक्टर 2000 किलो का वजन उठा सकता है और इसमें 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है।Sonalika RX42 tractor-2

सोनालिका 42 आरएक्स के टायर

सोनालिका 42 आरएक्स मूलरूप से 2 व्हील ड्राइव (2WD) के साथ आने वाला ट्रैक्टर है और इसके फ्रंट टायर का साइज 6.00 x 16 और रियर टायर का साइज 13.6 x 28 है। इसे मैकेनिकल और पावर दोनों स्टीयरिंग का विकल्प मिलता है, जिससे ट्रैक्टर को नियंत्रित करना और तेजी से प्रतिक्रिया करना आसान हो जाता है। इसमें ड्राई डिस्क ब्रेक व आयल इम्मरसेड ब्रेक (वैकल्पिक) हैं जो ज्यादा पकड़ और कम फिसलन प्रदान करते हैं।

सोनालिका 42 आरएक्स की इंजन पावर और परफार्मेंस

सोनालिका 42 आरएक्स ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 2891 सीसी, 3-सिलेंडर, वाटरकूल्ड, डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 1800 आरपीएम पर 45 एचपी की पावर और 198 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 10 गियरबॉक्स (8 फ्रंट + 2 रियर) के साथ जुड़ा हुआ है और सिंगल व ड्यूल दोनों क्लच के विकल्प के साथ आता है और सुचारू व आसान कार्य प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 34.96 किमी प्रति घंटा तक है।Sonalika RX42 tractor

सोनालिका 42 आरएक्स के फीचर्स और एक्सेसरीज

सोनालिका 42 आरएक्स में ड्राइवर के आराम के लिए नए जेनरेशन वाली आरामदायक सीट दी गई है और साथ ही इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए हेड लैंप, बड़े रेडिएटर और स्मूद स्टियरिंग के साथ पेश किया गया है, जबकि टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्फर और ड्राबार आदि अतिरिक्त एक्सेसरीज का हिस्सा है। इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल हालेज, पोटैटो प्लांटर, जुताई, रोटोवेटर, कैल्टीवेटर और प्लग आदि के साथ भी किया जा सकता है।

सोनालिका 42 आरएक्स का माइलेज

हालांकि सोनालिका 42 आरएक्स का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर का दावा है कि यह ट्रैक्टर हर तरह के कार्यों के दौरान बेहतर माइलेज देता है और इसकी मेंटनेंस लागत भी कम है।

सोनालिका 42 आरएक्स की कीमत

भारत में सोनालिका 42 आरएक्स ट्रैक्टर की कीमत 5.40 लाख रूपए से लेकर 5.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।