स्मार्टफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन भारत में इलेक्ट्रिक कार लाने की बना रही है योजना

Foxconn EV

फॉक्सकॉन ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अपनी नीतियों का खुलासा करते हुए मॉडल सी एसयूवी, मॉडल ई सेडान और मॉडल टी बस जैसी तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के कॉन्सेप्ट का खुलासा किया है

दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी एप्पल के लिए आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन अब इलेक्ट्रिक कार भी बनाएगी। खबरों की मानें तो ताइवान की यह दिग्ग्गज तकनीकी कंपनी भारत समेत यूरोप और लैटिन अमेरिका में इलेक्ट्रिक कारों को विकसित करने की योजना पर काम कर रही है। अपनी योजना को लेकर फॉक्सकॉन के चेयरमैन लियू यंग-वे का कहना है कि इस योजना के तहत जर्मनी की वाहन कंपनियों के साथ अप्रत्यक्ष रूप से साझेदारी की जा सकती है।

बता दें कि दुनिया भर में इन दिनों वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों पर जोर दिया जा रहा है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बड़े पैमाने पर विकसित करने की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों को भविष्य का व्हीकल भी माना जा रहा है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए फॉक्सकॉन वैश्विक ईवी मार्केट में प्रमुख भूमिका निभाना चाहती है और इसके लिए अपनी योजनाएं तैयार कर रही है।

खबरों के मुताबिक यह कंपनी अमेरिकी स्टार्टअप फिस्कर इंक और थाइलैंड की एनर्जी ग्रुप पीटीटी पीसीएल के साथ सौदे भी कर चुकी है। हालांकि कंपनी ने नियमों का हवाला देते हुए भारत या ब्राजील आने की विस्तृत योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह संकेत दिया है कि यूरोप के बाद भारत और लैटिन अमेरिका का नंबर आएगा। ब्रांड ने इसके पहले मैक्सिको में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उत्पादन की बात कही थी।

Foxconn EVकंपनी ने यह भी कहा है कि फॉक्सकॉन जर्मन कार निर्माताओं के साथ अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए भी तैयार है। बता दें कि फॉक्सकॉन ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अपनी नीतियों का खुलासा करते हुए तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के कॉन्सेप्ट वर्जन को प्रदर्शित किया है, जिसमें मॉडल सी एसयूवी, मॉडल ई सेडान और मॉडल टी बस शामिल है। ये कॉन्सेप्ट वर्जन ईवी को लेकर कंपनी की गंभीरता को भी दर्शाते हैं।

फॉक्सकॉन के इलेक्ट्रिक कारों की रेंज एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 750 किमी बताई गई है, तो वहीं इलेक्ट्रिक बस की रेंज एक बार चार्ज होने पर 400 किमी बताई गई है, जिसकी अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटा तक होगी। कंपनी ने अपने ब्रांड के तहत निर्माण करने के बजाय ऑटोमोटिव बाजार में कार कंपनियों के लिए निर्माण करने की योजना बना रही है।Foxconn EVफॉक्सकॉन बिल्ड, ऑपरेट व लोकलाइज मॉडल (BOL Model) पर कार्य करने वाली है, जिसके तहत अपने सहयोगियों के साथ स्थानीय स्तर पर फैक्ट्री स्थापित कर उसे संचालित करेगी और फिर उसे स्थानीय खरीददारों को बेचेगी। इससे पहले मई में फॉक्सकॉन और कारमेकर स्टेलांटिस ने ऑटो इंडस्ट्री को कार व कार से जुड़ी तकनीकी को सप्लाई करने के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की थी।

इसके अलावा कंपनी ने इसी महीने अक्टूबर में अमेरिकी स्टार्टअप लार्डटाउन मोटर्स से इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए एक फैक्ट्री खरीदी है और अगस्त में इसने ताइवान में ऑटो चिप्स की मांग को पूरा करने के लिए चिप प्लांट को खरीदा था। वास्तव में फॉक्सकॉन साल 2025-2027 के बीच दुनिया भर की 10 फीसदी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के कंपोनेंट्स और सर्विसेज उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है।