स्कोडा भारत में अगले दो सालों में लॉन्च करेगी 4 कारें, ईवी स्पेस में भी उतरने की है योजना

Skoda Enyaq-2

यहाँ उन आगामी कारों के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें अगले दो सालों में स्कोडा भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी

भारत में कुशाक और स्लाविया को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साहित स्कोडा अब भारतीय बाजार में कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में बीएस6 स्टेज2 मानकों का अनुपालन करने वाली कोडियाक एसयूवी को फिर से पेश किया है, जबकि अगले कुछ सालों में यह चेक ऑटोमेकर भारतीय बाजार में लगभग 4-5 नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी अपनी ग्लोबल इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में भी उतरेगी।

1. स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट

स्कोडा भारत में केवल सुपर्ब को ही नहीं, बल्कि ऑक्टेविया सेडान को लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। ऑक्टेविया सेडान और सुपर्ब सेडान अपने इंजन को एक दूसरे के साथ साझा करती हैं और नए आरडीई उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए पावरट्रेन को अपग्रेड किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि स्कोडा देश में ऑक्टेविया वीआरएस परफॉर्मेंस सेडान को भी पेश कर सकती है।

स्कोडा ऑक्टोविया आरएस iV में पिछले vRS की तरह ही 245 बीएचपी की पावर वाला इंजन है, लेकिन इसमें एक छोटा 1.4-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन और एक ई-मोटर है। पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर का उत्पादन करता है और बाकी पावर 13kW की क्षमता वाले बैटरी पैक से पावर प्राप्त करता है।

2. नई जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब

स्कोडा वैश्विक बाजारों में चौथे जेनरेशन की सुपर्ब सेडान को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह मॉडल भी हमारे बाजार में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसे भारत में आने में कुछ समय लगेगा। इस बीच स्कोडा ने बीएस6 फेज 2 का अनुपालन करने वाले पावरट्रेन के साथ मौजूदा जेनरेशन वाली सुपर्ब सेडान को फिर से पेश करने की योजना बनाई है। वास्तव में कंपनी इस बात की पुष्टि करती है कि वैश्विक लॉन्च के बाद नई जेनरेशन की सुपर्ब को भारत में पेश करने के लिए वह सर्वोत्तम विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है।

3. स्कोडा Enyaq IV इलेक्ट्रिक

स्कोडा Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ हमारे बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक यात्रा की शुरूआत करेगी। इस वित्त वर्ष के अंत से पहले लॉन्च होने वाला नया Enyaq iV पूरी तरह से निर्मित यूनिट होगा। यह इलेक्ट्रिक फॉक्सवैगन ग्रूप के MEB जनित-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो कि फॉक्सवैगन ID 4 और ऑडी Q4 ई-ट्रान को आधार प्रदान करता है।

इस 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी में 77kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है, जो कि 125kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। AWD क्षमता प्रदान करने के लिए टॉप-एंड मॉडल में डुअल मोटर्स हैं, जिसका जोइंट पावर प्रोडक्शन 265 बीएचपी का है। यह केवल 6.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। बैटरी एक बार चार्ज होने पर 513 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

4. स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी

स्कोडा भारतीय बाजार के लिए एक नई सब फोर मीटर एसयूवी को भी विकसित कर रही है, जिसका कोडनेम SK216 है। इसे 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाना है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला मारूति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी कारों से होगा। यह कार MQB AO IN प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित होगी। इसे पावर देने के लिए 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कि 114 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।