Skoda-VW ग्रुप इस साल लॉन्च करेगी 6 कारें – Kushaq से लेकर Taigun तक

Volkswagon Taigun SUV

आने वाली फॉक्सवैगन ग्रुप SUV में 2021 फॉक्सवैगन T-Roc, नई टिगुआन, 2021 Tiguan AllSpace, Taigun, साथ ही स्कोडा कुशाक और कोडियाक फेसलिफ्ट शामिल हैं

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया (Volkswagen Passenger Cars India) ने भारतीय बाजार के लिए अपनी रणनीति के तहत देश में 4 नई SUV लॉन्च करने की बात कही थी और अब कार निर्माता ने इस साल के लिए अपनी पूरी SUV लाइन-अप का खुलासा किया है। इन चार नई एसयूवी में 2021 टी-रॉक, Tiguan facelift, 2021 Tiguan AllSpace  और Taigun शामिल है।

कार निर्माता का लक्ष्य भारत में 3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है, और इसे प्राप्त करने के लिए चार नई एसयूवी को पेश करना एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि साल 2021 हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हम चार नई एसयूवी पेश करने के अपने वादे को पूरा करने जा रहे हैं।

कंपनी ने आगे कहा कि हम अपने मौजूदा प्रोडक्ट और हमारे आगामी उत्पादों को मजबूत करने की दिशा में अथक प्रयास कर रहे हैं। Taigun और Tiguan एसयूवी भारतीय बाजार में हमारी उपस्थिति को और बढ़ाएंगे। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि स्कोडा ने इस साल दो नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बनाई है।

2021-Tiguan-Facelift-8

इस तरह फॉक्सवैगन ग्रूप के एसयूवी की टैली छह तक हो जाती है। दो आगामी स्कोडा कारों में कोडियाक फेसलिफ्ट के साथ-साथ स्कोडा कुशाक भी शामिल है। कोडियाक फेसलिफ्ट का मुकाबला फॉक्सवैगन टिगुआन अलास्पेस, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा, वहीं कुशाक भारत में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और अपने आगामी भाई Taigun के मुकाबले होगी।

स्कोडा कुशाक के एंट्री-लेवल वेरिएंट को पावर देने के लिए 1.0 लीटर 3-सिलेंडर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115 PS की पावर और 175 Nm का टार्क जेनरेट करेगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो के साथ उपलब्ध होगा।

skoda-kushaq-4-1

दूसरी ओर इसका टॉप वेरिएंट 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टीएसआई इंजन से लैस होगा, जो कि 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा और इसे 6-स्पीड एमटी के साथ-साथ 7-स्पीड डीसीटी के साथ पेश किया जाएगा। यह दोनों पॉवरट्रेन फॉक्सवैगन Taigun के साथ भी पेश किए जाने की उम्मीद है।

फॉक्सवैगन 31 मार्च को उत्पादन के लिए तैयार Taigun का खुलासा करने के लिए बिल्कुल तैयार है, जबकि स्कोडा कुशाक को इस साल जुलाई में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। फॉक्सवैगन टी-रॉक का दूसरा बैच भी 1 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है, जबकि स्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट को साल की पहली तिमाही में पेश किया जाएगा।