टेस्टिंग के दौरान दिखी स्कोडा Vision IN, किआ सेल्टोस से होगा मुकाबला

skoda-vision-IN-SUV-india-9

भारत में स्कोडा Vision IN को साल 2021 में लॉन्च किया जाएगा, जिसको दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर और 1.5 लीटर के साथ पेश किया जा सकता है

फरवरी 2020 ऑटो एक्सपो में स्कोडा विजन इन कॉन्सेप्ट (Skoda Vision IN) से पर्दा हटाया गया था। इस कॉन्सेप्ट के साथ इस चेक निर्माता कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी मिड साइज एसयूवी का पूर्वावलोकन किया था। विज़न IN के कॉन्सेप्ट को MQB A0 IN प्लेटफ़ॉर्म पर विकसित किया जाएगा। इस प्लेटफार्म पर आगामी फॉक्सवैगन Taigun भी आधारित है।

स्कोडा विज़न IN को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है और हाल ही में एक बार फिर से इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में कार का केवल कुछ ही विवरण देखा जा सकता है, जिसमें अलॉय व्हील शामिल है।

टेस्टिंग वाहन को एक कार्यात्मक रूफ रेल की एक जोड़ी भी देखी जा सकती है, जबकि टेल लाइट्स में स्कोडा कॉमिक की तरह एल-आकार का डिज़ाइन है। इस प्रोटोटाइप के पर रूफ पर लगा हुआ स्पॉइलर काफी बड़ा दिखता है, जबकि सी-पिलर काफी मोटा है और ग्लास का क्षेत्र बड़ा दिखता है।

Skoda vision IN 1

हालांकि तस्वीरों में कार का फ्रंट दिखाई नहीं देता है, लेकिन उम्मीद है कि फ्रंट में स्कोडा की सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप कांसेप्ट व्हीकल के तरह होगा। कार का ओवरआल स्टाइल बेहतर होने की उम्मीद है और यह काफी शानदार होगा।

पावर स्पेसिफिकेशन में विज़न IN को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किए जानें की उम्मीद है, जिसमें 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI इंजन होंगे। पहला इंजन 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि बाद वाला 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया जाएगा, और विकल्प के रूप में 6-स्पीड ऑटो या 7-स्पीड डीएसजी उपलब्ध होगा।

Skoda Vision IN

VW Taigun अपने पावरट्रेन विकल्पों को विज़न IN के साथ भी साझा करेगा। स्कोडा विजन इन के उत्पादन संस्करण की भारत में बिक्री अगले साल होने की संभावना है। हालांकि अभी सटीक समय की पुष्टि होना बाकी है, जबकि लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, रेनो डस्टर, निसान किक्स, मारुति एस-क्रॉस और आगामी फोर्ड-महिंद्रा सी-एसयूवी से होगा।