जनवरी 2021 में मिलेगा Skoda Vision IN कॉन्सेप्ट को आधिकारिक नाम

Skoda Visionin Suv India

स्कोडा विजन इन को एमक्यूबी एओ इन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और इसके पहले इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था

भारत में स्कोडा इंडिया (Skoda India)  के लिए साल 2020 कुछ खास नहीं रहा, लेकिन कंपनी साल 2021 में अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स उतारने की योजना बना रही है। खबरों के मुताबिक भारत में स्कोडा विजन इन (Skoda Vision IN) के प्रोडक्शन वर्जन को भारत में साल 2021 में लॉन्च किया जाएगा और इसे सबसे पहले फरवरी 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था।

एक नई खबर की मानें तो स्कोडा की ओर से इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल को जनवरी 2021 में अधिकारिक नाम दिया जाएगा औओर आगे मार्च 2021 में शोकेस किया जाएगा। इस एसयूवी भारत में ही तैयार किए गए फॉक्सवैगन ग्रुप के एमक्यूबी एओ इन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा।

विजन इन के कॉन्सेप्ट मॉडल के बारे में बात करें तो इसे स्लिम हेडलैंप्स के साथ चौड़ी चौड़ी मल्टी स्लैट ग्रिल दी गई है। कार के साथ इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ अलग से इंडिकेटर्स दिए गए हैं और इसका फ्रंट प्रोफाइल काफी आकर्षक है। यहां मोटा बंपर, ब्लैक क्लैडिंग और दमदार आर्क्स देखने को मिलते हैं।

Skoda Vision IN

इस कार को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है, जहां इसके डिजाइन के बारे में पता चला है। इसका कार का डिजाइन इसके कॉन्सेप्ट म़ॉडल के करीब होगा और इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा रहे हैं। चूंकि इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा। इसलिए से कारें भी इन्हीं की तरह फीचर लोडेड होगी।

पावर देने के लिए इस आगामी एसयूवी को 1.0 लीटर टीएसआई इंजन (115पीएस/200एनएम) और 1.5-लीटर टीएसआई (150पीएस/250एनएम) का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसमें 1.0 लीटर इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल के साथ साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा जा सकता है, वहीं 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स ​मिल सकता है।

Skoda Vision IN

फीचर्स की बात करें तो कॉन्सेप्ट वर्जन में 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिखा था, जिसे प्रोडक्शन वर्जन के टॉप वेरिएंट में दिया जा सकता है। इसे पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीपल एयरबैग्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और लैदर अपहोल्स्ट्री मिल सकते हैं। यह कार 2021 मध्य में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है, जबकि कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है।