स्कोडा अगले साल लॉन्च करेगी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, ब्रेजा और नेक्सन से होगा मुकाबला

skoda design

स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी किफायती कीमत के साथ अगले साल आएगी और इसका मुकाबला ब्रेज़ा, वेन्यू, सोनेट, नेक्सन और XUV300 जैसी एसयूवी से होगा

फॉक्सवैगन और स्कोडा भविष्य में सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करेंगे और अब एक नई मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी। यह फॉक्सवैगन ग्रुप के नए इंडिया 2.5 प्लान के तहत पहला मॉडल होगा, जो कि घरेलू बाजार में बेची जाएगी और इसका निर्यात भी किया जाएगा।

नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कारों से होगा। इस छोटी एसयूवी को सब-4 मीटर वाहनों के लिए उपलब्ध कर लाभ भी मिलेगा। इसे बड़ी मात्रा में स्थानीयकरण के साथ जोड़कर स्कोडा नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण हासिल करने का लक्ष्य रखेगा।

उम्मीद है कि नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी का उत्पादन भारत में जनवरी 2025 तक शुरू हो जाएगा और यह भारी स्थानीयकृत MQB-AO प्लेटफार्म के थोड़े संशोधित वर्जन पर आधारित होगी। यह वही प्लेटफॉर्म है, जो कि स्कोडा कुशाक, स्लाविया, फॉक्सवैगन ताइगुन और वर्टस को भी आधार देता है। सिर्फ प्लेटफॉर्म ही नहीं ये नई सब-4 मीटर एसयूवी अपने बड़े मॉडलों के कई हिस्से और फीचर्स भी साझा करेंगी। इसमें सीटें, सस्पेंशन सेटअप, इंफोटेनमेंट यूनिट और अन्य चीजें कुशाक से ली जा सकती हैं।

skoda-vision-in-seltos-creta-rival-suv-1

जहाँ तक ​​इसके पावरट्रेन की बात है तो अरोड़ा का कहना है कि भारी स्थानीयकृत भारतीय इंजन 1.0 टीएसआई और 1.5 टीएसआई टर्बो-पेट्रोल यूनिट भारत के 2.5 मॉडल पर ड्यूटी देंगे। नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी में 120 पीएस की पावर देने वाला 1.0 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलने की संभावना है।

स्कोडा नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए बड़े इंजन पर भी विचार कर रही है। हालाँकि बड़े इंजन वाली एसयूवी किसी भी कर लाभ के लिए पात्र नहीं होगी। उदाहरण के लिए मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी भी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाती हैं और ये किसी भी कर का लाभ नहीं पाती हैं।

कथित तौर पर इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को मेक्सिको और अफ्रीका सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ-साथ वियतनाम जैसे कुछ दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में भी भेजा जाएगा। उम्मीद है कि ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी जनवरी या फरवरी 2025 में वैश्विक शुरुआत करेगी और संभवतः पहली तिमाही में लॉन्च होगी।