स्कोडा के जल्द ही भारतीय बाजार में एक नई सेडान, एक नई इलेक्ट्रिक कार और कुछ एसयूवी लॉन्च करने की उम्मीद है
स्कोडा इंडिया भारत में अगले 12 महीनों में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसके तहत कंपनी देश में 3 से 5 नए मॉडलों को पेश कर सकती है। खबरों की मानें तो यह चेक ऑटोमेकर हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारूति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सन जैसी कारों के मुकाबले अपनी नई कार लॉन्च करेगी और अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में भी कदम रखेगी।
स्कोडा की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में ब्रांड के 2.5 प्रोजेक्ट के तहत पेश की जाएगी, जो ब्रांड का पहला मॉडल होगा। यह मॉडल MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और इसके जनवरी 2025 तक उत्पादन में प्रवेश करने की योजना है। इस मेड-इन-इंडिया स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी को विदेशी बाजारों में भी बेचा जाएगा।
आगामी स्कोडा मॉडल लाइनअप में अपडेट कुशाक एसयूवी और स्लाविया सेडान, नई सुपर्ब, Enyaq ईवी और ऑक्टेविया आरएस आईवी के लिमिटेड वर्जन भी शामिल होंगे। इसके साथ ही कंपनी ऑक्टेविया और सुपर्ब सेडान का स्थानीय उत्पादन बंद कर सकती है। दोनों मॉडलों को पूरी तरह से नॉक डाउन (CKD) या पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) रूट के माध्यम से लाया जाएगा।
कंपनी लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में मांग को पूरा करने के लिए अगले साल तक कोडियाक के आवंटन में भी वृद्धि कर सकती है। इस बारे में स्कोडा ऑटो इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के डाइरेक्टर Petr Solc ने खुलासा किया है कि कंपनी 2022 के अंत तक 50,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लेगी। यह भारतीय बाजार में स्कोडा के आने के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा बिक्री वाला साल होगा।
ऑटोमेकर के भारतीय पोर्टफोलियो में दो पूरी तरह से स्थानीयकृत मॉडल हैं, जिसमें कुशाक और स्लाविया शामिल है और स्कोडा इंडिया का लक्ष्य 2023 में अपनी बिक्री में दो गुना वृद्धि करना है। इसके साथ ही कंपनी देश में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर बन रही संभावनाओं के बीच इस सेगमेंट में कदम रखेगी और Enyaq EV देश में ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी।
खबरों की मानें तो इसे सिंगल, रेंज-टॉपिंग वैरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है और इसमें 77kWh वाला बैटरी पैक और डुअल मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है। ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन 513 किमी तक की रेंज दे सकता है। इस बैटरी पैक को 125kWh DC फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से चार्ज किया जा सकता है। Enyaq iV को फॉक्सवैगन समूह के MEB इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जो पहले से ही फॉक्सवैगन iD4 और ऑडी Q4 ई-ट्रॉन में इस्तेमाल किया जा चुका है।