स्कोडा जनवरी 2022 से बढ़ाएगी कुशाक और रैपिड सहित अपनी सभी कारों की कीमतें

skoda-kushaq-15.jpg

स्कोडा जनवरी 2022 से अपने भारतीय लाइनअप में शामिल सभी कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी करेगी, जो कि मॉडल के आधार पर 3 प्रतिशत तक होगी

मारूति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और टोयोटा इंडिया के बाद अब स्कोडा ऑटो इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि 1 जनवरी 2022 से वह अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोत्तरी करेगी, जो कि 3 प्रतिशत तक होगी। स्कोडा ने कारों की कीमतों में वृद्धि का कारण इनपुट लागतों में वृद्धि होने को बताया है।

कीमतों में वृद्धि को लेकर स्कोडा ऑटो इंडिया के डाइरेक्टर (सेल्स और मार्केटिंग) ज़ैक हॉलिस का कहना है कि हम कारों की कीमतों में वृद्धि बढ़ती इनपुट और परिचालन लागतों के कारण कर रहे हैं। हालाँकि उन्होंने अपने खरीददारों को इस बात को लेकर आश्वस्त किया है कि कीमतों में वृद्धि का ग्राहक प्रभाव न्यूनतम है।

वर्तमान में स्कोडा भारतीय बाजार में स्कोडा कुशाक, रैपिड, ऑक्टेविया, सुपर्ब आदि की बिक्री करती है। वर्तमान में कुशाक की कीमत 10.79 लाख रूपए से 18 लाख रूपए, रैपिड की कीमत 7.79 लाख रूपए से लेकर 13.49 लाख रूपए, ऑक्टेविया की कीमत 26.29 लाख रूपए से 29.29 लाख रूपए और सुपर्ब की कीमत 31.99 लाख से 35.85 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।Skoda Rapid Matte Editionइस तरह रैपिड सेडान स्कोडा की सबसे सस्ती कार है, लेकिन मार्च 2022 में स्कोडा स्लाविया सेडान के लॉन्च के बाद इसे बंद किए जाने की संभावना है। स्लाविया फॉक्सवैगन-स्कोडा के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो कि भारी स्थानीयकृत है। इस सेडान की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

भारत में लॉन्च होने के बाद स्कोडा स्लाविया का मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सुजुकी सियाज और हुंडई वेर्ना जैसी कारों से होगा। इसके अलावा स्कोडा जनवरी में भारत में फेसलिफ़्टेड कोडियाक एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी एसयूवी से होगा। इसकी कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।Skoda-Octavia.jpgस्कोडा कोडियाक फेसलिफ्ट का हाल ही में भारत में उत्पादन भी शुरू हो गया है। कंपनी फेसलिफ्ट मॉडल को नए डिजाइन और बदलाव के साथ पेश करेगी। इसे एक्सटीरियर में कुछ बदलाव के साथ 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और यह 10.25 इंच के वर्चुअल कॉकपिट और 9.2 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि से लैस है। यह अब 2-लीटर टीडीआई टर्बो डीजल की जगह 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी।