भारत में स्कोडा 2023 तक ब्रेज़ा और वेन्यू के मुकाबले लाएगी कॉम्पैक्ट एसयूवी

skoda-kushaq-design.jpg

आगामी स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी के इंडिया 2.5 प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा और इसे कुशाक के लिए इस्तेमाल किए MQB AO IN प्लेटफॉर्म के अपग्रेड वर्जन पर विकसित किया जा सकता है

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी की लोकप्रियता चरम पर है और इस सेगमेंट में मारूति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और किआ सोनेट जैसी कारों ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस सेगमेंट की लोकप्रियता को देखते हुए टोयोटा ने हाल ही में भारत में अर्बन क्रूजर, रेनो ने काइगर और निसान ने मैग्नाइट एसयूवी को लॉन्च किया है, जबकि महिंद्रा की एक्सयूवी300, फोर्ड की ईकोस्पोर्ट जैसे अन्य प्रमुख दावेदार भी शामिल हैं।

अब इस सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में स्कोडा ऑटो इंडिया भी प्रवेश करना चाहती है और खबरों की मानें तो स्कोडा भारत के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को विकसित करने की योजना बना रही है। खबरों के मुकाबिक इस आगामी एसयूवी को केवल स्कोडा बैज के साथ बेचे जानें की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का मूल्यांकन अंतिम चरण में है और ब्रांड जल्द ही इस पर काम करना शुरू कर देगी। यह कार स्कोडा के इंडिया 2.5 प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा, जिसके माध्यम से कंपनी इस बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। प्रस्तावित सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को यूरोप में डिजाइन किया जाएगा, लेकिन इसमें 95 प्रतिशत से भी ज्यादा स्थानीयकरण के साथ भारत की आर एंड डी टीम का योगदान होगा।

Skoda-Kushaq-12.jpg

भारी स्थानीयकरण और इंडियन स्पेक मॉडल होने के कारण कंपनी भारतीय बाजार में हर साल इस कार की 50,000 से भी ज्यादा यूनिट बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। हाल ही में कंपनी ने देश में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों के मुकाबले नई कुशाक को लॉन्च किया है। इसलिए नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ स्कोडा 2025 तक 5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकती है, जो वर्तमान में 1.5 प्रतिशत से नीचे है।

नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी के MQB AO IN प्लेटफॉर्म के अपग्रेड वर्जन पर आधारित होने की उम्मीद है। इसी प्लेटफार्म पर कुशाक को भी विकसित किया गया है। उम्मीद है कि स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी को 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ साल 2023 में पेश किया जा सकता है, जिसके मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ जुड़े होने की संभावना हैSkoda Kushaq Interior Sketchभारतीय बाजार में स्कोडा कुशाक को 10.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जाता है, जो कि टॉप वेरिएंट में 17.60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कुशाक को भारत में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल (115 पीएस की पावर और 175 न्यूटन मीटर) और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (150 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर) के साथ बेचा जाता है। वहीं गियरबॉक्स विकल्प में 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी और 7-स्पीड डीसीटी शामिल हैं।