स्कोडा अगले साल ब्रेज़ा और नेक्सन के मुकाबले लाएगी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें डिटेल्स

skoda compact suv rendering

स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को कुशाक और स्लाविया की तरह स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा

स्कोडा इंडिया ने हाल ही में घरेलू बाजार के लिए अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया है। इसमें एक ऑल न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी और इलेक्ट्रिक कार शामिल है। अपनी प्रोडक्ट सीरीज का विस्तार करते हुए कंपनी घरेलू मार्केट में पहुंच बढ़ाने के लिए तैयार है। स्कोडा अपनी आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी को क्विक, किमैक, किलाक, कारीक या किरोक में से कोई एक नाम दे सकती है।

ये कदम भारत 2.0 प्रोजेक्ट के अगले फेस के हिस्से के रूप में आता है और इसने पहले ही स्कोडा के लिए कुशाक और स्लाविया के साथ-साथ फॉक्सवैगन के लिए ताइगुन और वर्टस को जन्म दिया है। चेक गणराज्य के बाहर निर्मित सभी स्कोडा का अनुमानित 50 प्रतिशत भारत से आता है और इस प्रकार कॉम्पैक्ट एसयूवी अपनी स्थानीय बिक्री और निर्यात मात्रा के लिए ब्रांड के लिए काफी महत्व रखती है।

भारत स्कोडा के लिए टॉप-5 बाजारों में से एक के रूप में उभरा है। ग्लोबल NCAP 5-स्टार रेटेड कुशाक और स्लाविया जैसे मॉडलों की भारतीय बाजार में बेहतरीन बिक्री हुई है। बेहद आकर्षक, बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को ऑटो सेक्टर के सबसे बड़े सेगमेंट में पेश किया जाएगा। स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रांड की प्रोडक्शन कैपेसिटी को लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद करेगी।

skoda compact SUV

यह कॉम्पैक्ट एसयूवी स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका उपयोग कुशाक और स्लाविया मॉडल में भी किया जाता है। स्कोडा ने एक टीज़र इमेज के माध्यम से अपने आगामी मॉडल की एक झलक पेश की थी, हालांकि कंपनी ने फिलहाल अधिक जानकारी नहीं दी है। यह केंद्र में स्थित एक प्रमुख स्कोडा बैज के साथ एक सीधी फ्रंट फेसिया को प्रदर्शित करता है।

डिजाइन में परिभाषित क्रीज के साथ एक मस्कुलर बोनट है। वही इसमें स्लीक सिल्वर रूफ रेल्स और स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, मस्कुलर व्हील आर्च और शार्प विंग मिरर हैं। लॉन्च होने पर भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनो काईगर से होगा। इसके 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होने की उम्मीद है, जो 115 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

ये पावरट्रेन 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा। स्कोडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी आकार और कीमत के मामले में स्लाविया से नीचे स्थित होगी, जो अपने बड़े समकक्ष के साथ कई समानताएं साझा करेगी। यह मार्च 2025 के आसपास भारतीय बाजार में लॉन्च होगी।