स्कोडा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की नई रेंज पेश करने के लिए तैयार है और इन्हें अगले साल से चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा
स्कोडा ऑटो अगले साल यानी 2025 में भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन सीरीज की शुरुआत करेगी। नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेक कार निर्माता भारत में 2 नई इलेक्ट्रिक कारें एन्याक ईवी और एलरोक ईवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा इस साल की शुरुआत में कॉन्सेप्ट फॉर्म में प्रदर्शित स्कोडा एपिक ईवी भी घरेलू लॉन्च के लिए तैयार है।
1. स्कोडा एन्याक ईवी
भारतीय बाजार में स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। एन्याक ईवी को शुरुआत में भारत में सीबीयू रूट के जरिए बेचा जाएगा। घरेलू बाजार में यह हुंडई आयोनिक 5, किआ ईवी6 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज को टक्कर देगी। फॉक्सवैगन ग्रुप के एमईबी-बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित, ईवी को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में प्रदर्शित किया गया था। हमें घरेलू बाजार में टॉप-स्पेक 80X वर्जन मिलने की उम्मीद है। एक बार चार्ज करने पर ये 500 किलोमीटर से अधिक की अनुमानित रेंज देगी।
2. स्कोडा एलरोक ईवी
1 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर डेब्यू के लिए तैयार, एलरोक स्कोडा की पहली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। इलेक्ट्रिक एसयूवी ब्रांड के नवीनतम ‘मॉडर्न सॉलिड’ डिजाइन डायरेक्शन का उपयोग करेगी। इसमें एक नया टेक-डेक फेस और एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स होंगे। केबिन के अंदर, इसमें 13-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले के साथ 5-इंच का डिजिटल कॉकपिट होगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एलरोक को तीन वेरिएंट्स यानी 50, 60 और 85 में बेचा जाएगा। सभी वेरिएंट रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएंगे और टॉप-स्पेक वेरिएंट में 82 kWh बैटरी पैक होगा जिसे 286 बीएचपी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा।
3. स्कोडा एपिक ईवी
स्कोडा एपिक ईवी अगले साल अपने अंतिम उत्पादन रूप में वैश्विक स्तर पर अपनी शुरुआत करेगी। इसे स्कोडा की इलेक्ट्रिक वाहन सीरीज में प्रवेश बिंदु के रूप में पेश किया जाएगा। 4.1 मीटर लंबी इस इलेक्ट्रिक कार को ब्रांड के बॉर्न ईवी इलेक्ट्रिक MEB प्लेटफ़ॉर्म के एंट्री-लेवल वर्जन पर आधारित किया जाएगा, जिसे विशेष रूप से फ्रंट व्हील ड्राइव ईवी के लिए विकसित किया गया है।
चेक कार निर्माता वर्ष 2026 में कभी भी भारत में एपिक ईवी का कम लागत वाला संस्करण ला सकता है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी400, एमजी विंडसर और आगामी मारुति सुजुकी ईवीएक्स जैसी कारों से होगा।