भारत में स्कोडा स्लाविया सेडान मार्च 2022 में होगी लॉन्च

2022 skoda slavia sedan

भारत में स्कोडा स्लाविया को 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में मार्च 2021 में लॉन्च किए जानें की उम्मीद है

स्कोडा ऑटो इंडिया देश में अपनी नई मिडसाइज़ सेडान स्लाविया को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। निश्चित रूप से यह ब्रांड की अगली सबसे बड़ी लॉन्च होने जा रही है। हाल ही में इस कार का अनावरण भी हो गया है और यह देश में स्कोडा रैपिड की जगह लेगी। भारत में इस कार को मार्च 2022 में लॉन्च किए जानें की उम्मीद है।

नई स्लाविया कुशाक और तैगुन की तरह MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसके साथ 95 प्रतिशत स्थानीयकरण का दावा है। इसी प्लेटफार्म पर देश में फॉक्सवैगन ब्रांड की भी एक नई सेडान को 2022 में लॉन्च किया जाएगा। भारत में स्लाविया की कीमत 9-16 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है और इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वेर्ना और मारुति सुजुकी सियाज जैसी कारों से होगा।

स्कोडा स्लाविया का डिजाइन काफी आकर्षक है और इसका फ्रंट ऑक्टेविया और सुपर्ब की याद दिलाता है। कार में शार्प और अपमार्केट-दिखने वाली हेडलाइट्स हैं जिनमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और क्रिस्टलीय डिटेलिंग है। कंपनी ने इस सेडान में क्रोम का अच्छा इस्तेमाल किया है। प्रोफाइल में प्रमुख बेल्टलाइन मिलती है जो फ्रंट फेंडर से शुरू होती है और अंत तक चलती है।कार के फ्रंट फेंडर पर स्कोडा बैज है और इसके टॉप वेरिएंट में 16-इंच का अलॉय व्हील्स होगा। रियर में भी इसका डिजाइन ब्रांड की अन्य कारों से मिलता जुलता है। हेडलाइट्स पर मौजूद क्रिस्टल प्रभाव को टेल-लाइट्स तक ले जाया गया है, जबकि रैपराउंड टेल-लाइट्स रियर फेंडर तक फैली हुई हैं। स्कोडा ने कार में प्रीमियम लुक को जोड़ने के लिए बंपर के निचले हिस्से में क्रोम स्ट्रिप लगाई है।

स्कोडा स्लाविया वास्तव में अपना इंटीरियर कुशाक के साथ साझा करता है जिसमें दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम डैशबोर्ड के सेंटर में है। हालाँकि कुशाक में दोनों सिरों पर हेक्सागोनल एसी वेंट मिलते हैं, जबकि स्लाविया में प्रोफाइल पर गोल एयर-कॉन वेंट्स मिलते हैं। सेंटर कंसोल में गियर लीवर के ठीक आगे वायरलेस चार्जिंग पैड है। जबकि अन्य बिट्स कुशाक के समान हैं। स्लाविया की अपनी कुछ अनूठी विशेषताएं हैं, जिसमें फुली-डिजिटल इक्वीपमेंट पैनल है, जो तीन अलग-अलग थीम के साथ आता है। कुल मिलाकर इसका इंटीरियर का फिट और फिनिश काफी प्रीमियम और बहुत यूरोपीय लगता है।भारत में स्कोडा स्लाविया को कुशाक की तरह तीन ट्रिम्स में पेश किया जाएगा, जिसमें एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल शामिल होंगे। फीचर्स के रूप में स्लाविया के टॉप-स्पेक स्टाइल में 10-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है, जबकि एंट्री-लेवल एक्टिव ट्रिम में 7-इंच का छोटा टचस्क्रीन मिलता है। इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (माईस्कोडा कनेक्ट), एलईडी हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स आदि होंगे।

इसके अलावा स्लाविया को लेदर अपहोल्स्ट्री, वेंटीलेटे सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और ऑटो-डिमिंग और रियरव्यू मिरर भी मिलता है। सेफ्टी के लिए स्लाविया को 6 एयरबैग, ईएससी, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल सिस्टम (ईडीएस), टायर प्रेशर मॉनिटर, हिल-होल्ड कंट्रोल (वैकल्पिक), रियर पार्किंग कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट मिलते हैं।

स्कोडा स्लाविया की लंबाई 4,541 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी और ऊंचाई 1,487 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिमी है। इस तरह नई स्लाविया मौजूदा रैपिड के मुकाबले 128 मिमी लंबी, 53 मिमी चौड़ी, 21 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस भी 99 मिमी ज्यादा है। इसमें सेगमेंट में सबसे बड़ा 521-लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है।

स्कोडा कुशाक की तरह ही स्लाविया को दो टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें पहला  1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो कि 115 एचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जबकि दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो कि 150 एचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। य़ह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा।