स्कोडा स्लाविया सेडान टेस्टिंग के दौरान आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

upcoming skoda sedan-3

आगामी स्कोडा स्लाविया सेडान को 1.0-लीटर टीएसआई इंजन और 1.5-लीटर टीएसआई इंजन के साथ पेश किया जा सकता है

स्कोडा भारतीय बाजार के लिए एक नई सेडान पर कार्य कर रही है, जिसे स्लाविया या लौरा का नाम दिया जा सकता है। यह कार कंपनी के महत्वाकांक्षी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर विकसित की जाएगी। इसी प्लेटफार्म पर विकसित हुई स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन तैगुन जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही हैं। अतः इसी प्लेटफार्म पर एक और नई कार विकसित करके कंपनी लागत को कम करना चाहती है, ताकि प्रतिस्पर्धी कीमत रख सके।

स्कोडा रैपिड की जगह लेने वाली यह नई सेडान फॉक्सवैगन Virtus पर आधारित होने की उम्मीद है। हाल ही में इस कार को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसे द फैट बाइकर नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। हालांकि इस स्कोडा सेडान का अधिकांश भाग कवर से ढका हुआ था, लेकिन इसकी कई जानकारी स्पष्ट होती है।

इस सेडान के फ्रंट में ऑटोमैटिक LED हेडलैम्प्स हैं, जो मौजूदा रैपिड की तुलना में ज्यादा आकर्षक हैं, साथ ही स्कोडा की सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल भी है। इस कार को एलईडी टेललाइट्स भी मिलेंगी, हालांकि इसका डिज़ाइन कवर किया हुआ था, टेस्टिंग प्रोपोटाइप मौजूदा रैपिड से काफी बड़ी भी दिखती है। इसलिए कार में ज्यादा स्पेस और बड़ा केबिन होने की संभावना है।

अटकलों की मानें तो आगामी स्कोडा सेडान 4,480 मिमी लंबी होगी और इसमें 2,651 मिमी का लंबा व्हीलबेस होगा। इस सेगमेंट में सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ 530 लीटर का सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूटस्पेस होना चाहिए। फीचर्स के रूप में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (वर्चुअल कॉकपिट) और छह एयरबैग जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। टेस्टिंग मॉडल में दो-स्पोक डिज़ाइन के साथ एक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है और हम यह भी उम्मीद करते हैं कि सेडान में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटिलेटेड सीटें, लैदर अपहोल्स्ट्री और कनेक्टेड कार तकनीक की भी पेशकश की जाएगी। इस आगामी स्कोडा सेडान के पावरट्रेन विकल्प संभवतः आगामी कुशाक एसयूवी की तरह होंगे, जिसमें दो पेट्रोल इंजन विकल्प उपलब्ध होंगे।

सेडान को संभवतः 1.0-लीटर TSI पेट्रोल यूनिट मिलेगा, जो कि 110 पीएस की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करेगा, जबकि दूसरा विकल्प 1.5-लीटर TSI पेट्रोल यूनिट होगा, जो कि 150 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का ट़ॉर्क उत्पन करेगा। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड होगा, जिसमें 1.0 लीटर TSI पर वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 1.5 लीटर TSI पर 7-स्पीड DSG होगा।

upcoming skoda sedan

स्कोडा इस सेडान को भारत में अगले साल लॉन्च करेगी, जो कि वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध रैपिड सेडान का एक ज्यादा प्रीमियम विकल्प हो सकता है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इस आगामी स्कोडा सेडान का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वेर्ना और मारूति सुजुकी सियाज जैसी कारों से होगा।