भारत में स्कोडा स्लाविया सेडान की लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक

skoda slavia-2

स्कोडा स्लाविया को भारत में 28 फरवरी 2022 को लॉन्च किया जाएगा और यह 1.0-लीटर और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी

स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल ही में अपनी आगामी सेडान स्लाविया का उत्पादन शुरू किया था और इसे 28 फरवरी 2022 को भारत में लॉन्च किया जाना है। स्लाविया कल भारत में डीलर शोरूम में प्रदर्शित हुई थी और यह कार मौजूदा रैपिड की जगह ले रही है। यह कार कुशाक और तैगुन की की तरह MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है और जल्द ही देश में फॉक्सवैगन ब्रांड के तहत वर्टस सेडान को भी लॉन्च किए जाने की संभावना है।

स्कोडा स्लाविया के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी हैं और कुछ डीलरों ने स्लाविया की संभावित कीमतों को भी साझा किया है। लीक दस्तावेज की मानें तो नई स्कोडा स्लाविया की कीमत 1.0-लीटर एक्टिव मैनुअल वेरिएंट के लिए 10.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। वहीं एम्बिशन 1.0-लीटर मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होगी।

वहीं स्टाइल मैनुअल 1.0-वेरिएंट की कीमत 14.50 लाख रुपए, स्टाइल मैनुअल 1.5 टीएसआई के लिए 16.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होगी। दूसरी ओर स्लाविया के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों की बात करें तो बेस एम्बिशन 1.0 लीटर एटी वेरिएंट की कीमत 14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम), स्टाइल 1.0 लीटर की कीमत 15.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और टॉप 1.5-टीएसआई डीएसजी वेरिएंट की कीमत 17.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होगी।skoda slavia price leakedहालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी कीमतें डीलरशिप के माध्यम से लीक हुई हैं, जो स्कोडा की आधिकारिक कीमत नहीं है। वास्तव में कंपनी स्लाविया की कीमतों का खुलासा 28 फरवरी 2022 को आधिकारिक तौर पर करेगी। स्कोडा स्लाविया को एक्सटीरियर में सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, शार्प हैडलैंप्स, स्पोर्टी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, 16-इंच के अलॉय व्हील, रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स, बम्पर पर क्रोम स्ट्रिप, बूट-लिड पर स्कोडा लेटरिंग और शार्क-फिन एंटीना दिय़ा गया है।

फीचर्स के रूप में इसे इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच का आल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वेटिंलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग और डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री आदि मिलते हैं। स्कोडा स्लाविया की लंबाई 4,541 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी, ऊंचाई 1,487 मिमी और व्हीलबेस 2,651 मिमी का है।skoda slavia-3स्कोडा स्लाविया को पावर देने के लिए 1.0-लीटर और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसमें पहला यूनिट 113 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा इंजन 148 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट और 7-स्पीड डीएसजी शामिल है।