भारत में स्कोडा स्लाविया सेडान हुई लॉन्च, कीमत 10.69 लाख रुपए से शुरू

2022 skoda slavia sedan

स्कोडा स्लाविया को भारत में 1.0-लीटर, पेट्रोल और 1.5-लीटर, पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है और इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सियाज और हुंडई वेर्ना जैसी कारों से है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने आखिरकार भारत में आज अपनी बहुप्रतीक्षित मिड साइज सेडान स्लाविया को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने फिलहाल केवल 1.0 लीटर इंजन वेरिएंट की कीमतों का खुलासा किया है। यह कार खरीददारों के लिए एक्टिव, एंबिशन और स्टाइल के साथ 3 वेरिएंट में उपलब्ध है।

स्कोडा स्लाविया के बेस ट्रिम के लिए इसकी कीमत 10.69 लाख से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट में 15.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है, जबकि कंपनी स्लाविया 1.5 लीटर इंजन वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कुछ दिनों बाद करेगी। कंपनी ने कहा है कि स्लाविया की डिलीवरी लॉन्च के साथ ही शुरू होगी।

भारतीय बाजार में में स्लाविया का मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वेर्ना और आगामी फॉक्सवैगन वर्टस जैसी कारों से है और यह स्कोडा-फॉक्सवैगन ग्रुप के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का तीसरा उत्पाद है। इसके पहले ग्रूप देश में स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन तैगुन को लॉन्च कर चुकी है और अगले चरण में देश में फॉक्सवैगन वर्टस को लॉन्च किया जाएगा।2022 skoda slavia sedan-2स्कोडा स्लाविया का डिजाइन काफी शानदार है और यह स्कोडा की नई जेनरेशन वाली कारों से प्रेरित लगता है। वास्तव में स्लाविया का डिजाइन ऑक्टेविया और सुपर्ब से मिलता जुलता है और यह काफी स्लीक, अच्छी अनुपात वाली और दमदार दिखती है, जिसमें भारतीय खरीदारों के अनुरूप डिजाइन किया गया है।

इसे 16-इंच के मशीन कट अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, एलईडी टेल-लैंप और नए डिज़ाइन वाले क्रोम एलिमेंट का डैश मिलता है। खरीददारों के लिए यह कार कैंडी व्हाइट, टॉरनेडो रेड, क्रिस्टल ब्लू, कार्बन स्टील और ब्रिलियंट सिल्वर के साथ कई कलर विकल्पों में उपलब्ध है। इसकी लंबाई 4,541 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी, ऊंचाई 1,487 मिमी और व्हीलबेस 2,651 मिमी है।2022 skoda slavia sedan-3इंटीरियर में स्लाविया में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, मल्टी-फंक्शन ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलते हैं, जबकि 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल, रियर पार्किंग कैमरा, ESC, ABS और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) आदि सेफ्टी पैकेज का हिस्सा है।

भारत में स्लाविया को 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टीएसआई पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जहां पहला यूनिट 115 एचपी की पावर और 175 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, वहीं दूसरा इंजन 150 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोबॉक्स शामिल हैं।