स्कोडा स्लाविया सेडान मार्च 2022 में होगी लॉन्च, अप्रैल से शुरू होगी डिलीवरी

2022 skoda slavia sedan

स्कोडा स्लाविया को 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर, टीएसआई, पेट्रोल और 1.5-लीटर, टीएसआई, पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि स्कोडा कुशाक में भी ड्यूटी करता है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी मिड साइज एसयूवी कुशाक को लॉन्च किया है, जो कि भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि कंपनी यही नहीं रूकना चाहती है, बल्कि देश में अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना भी साथ लेकर चल रही है, जिसके तहत देश में आने वाले वाले महीनों में स्लाविया सेडान और फेसलिफ्टेड कोडियाक 7-सीटर एसयूवी को पेश किया जाएगा।

स्कोडा स्लाविया को भारत में मार्च 2022 में लॉन्च किया जाएगा और अप्रैल में इसकी डिलीवरी शुरू होगी। हालांकि हाल ही में इसकी बुकिंग भारत में अनावरण के साथ शुरू हो गई है, जिसकी टोकन राशि 11,000 रुपए तय की गई है। भारत में लॉन्च होने के बाद इस मॉडल का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वेर्ना और मारूति सुजुकी सियाज जैसी कारों से होगा।

स्लाविया सेडान मूलरूप से कुशाक की तरह भारी स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो कि रैपिड की जगह लेगी। यह कार मौजूदा रैपिड की तुलना में काफी अलग दिखती है और इसका आकार बड़ा है। इसमें ज्यादा फीचर्स भी हैं और केबिन स्पेस रैपिड की तुलना में बड़ा है। यह सेडान 4541 मिमी लंबी, 1752 मिमी चौड़ी और 1487 मिमी ऊंची है।इस तरह यह रैपिड की तुलना में 128 मिमी लंबी, 53 मिमी चौड़ी और 21 मिमी ऊंची है। दरअसल इसके व्हीलबेस में 99 मिमी इजाफा किया गया है और इसमें 520-लीटर का बेस्ट-इन-क्लास बूट स्पेस दिए जाने की संभावना है। फीचर्स के रूप में स्लाविया एक नया 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है।

इसके अलावा यह कार लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटेड सीटें, 6-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 6 एयरबैग, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टी कोलिजन ब्रेक, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटो वाइपर, ऑटो हेडलैम्प्स, सिग्नेचर स्कोडा ग्रिल, शार्प बॉडी क्रीज, फॉक्स स्पॉयलर के साथ कूप जैसी रूफ आदि के साथ पेश की जाएगी।स्कोडा स्लाविया को पावर देने के लिए 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर, टीएसआई, पेट्रोल और 1.5-लीटर, टीएसआई, पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसमें पहला 115 बीएचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है।