अप्रैल 2022 की बिक्री में स्कोडा स्लाविया ने होंडा सिटी, वेर्ना और सियाज को दी मात

skoda slavia-4

स्कोडा ने अप्रैल 2022 में स्लाविया सेडान की कुल मिलाकर 2,431 यूनिट की बिक्री की है, जो ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है

फॉक्सवैगन और स्कोडा समूह का भारत के लिए इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट अब तक सफल होता दिख रहा है और इसके तहत पेश की गई कारों को भारतीय खरीददारों की न केवल अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, बल्कि इनकी वजह से कंपनियों ने भारतीय कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी को सुधारने में भी कामयाब हुई है। स्कोडा की यह गति अप्रैल 2022 की बिक्री में भी जारी रही है।

स्कोडा ने अप्रैल 2022 में भारत में कुल मिलाकर 5,152 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 961 यूनिट के मुकाबले सालाना पर 436 फीसदी की भारी वृद्धि है। इसके मुकाबले कंपनी ने मार्च 2022 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 5,649 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 9 फीसदी की गिरावट है।

अप्रैल 2022 में हाल ही में लॉन्च की गई स्कोडा स्लाविया 2,431 यूनिट की बिक्री के साथ ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है, जबकि स्कोडा कुशाक 2,413 यूनिट की बिक्री के साथ इसके काफी करीब रही। अप्रैल 2022 के मुकाबले स्कोडा ने मार्च 2022 में स्लाविया की कुल मिलाकर 2,665 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार मामूली गिरावट है।इस बिक्री के साथ स्लाविया अपने सेगमेंट में अपनी प्रमुख प्रतिद्वंदी होंडा सिटी को पीछे करने में कामयाब रही, जिसकी अप्रैल 2022 में 26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,300 यूनिट की बिक्री हुई है, क्योंकि होंडा सिटी की अप्रैल 2021 में 3,128 यूनिट की बिक्री हुई थी। होंडा सिटी के अलावा स्लाविया अपनी अन्य प्रमुख प्रतिद्वंदी जैसे हुंडई वेर्ना (781 यूनिट) व मारूति सुजुकी सियाज (579 यूनिट) को भी मात देने में कामयाब रही है।

बता दें कि भारत में स्लाविया को फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था, जो मुख्य रूप से एक्टिव, एंबिशन और स्टाइल के साथ 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। इस कार को पावर देने के लिए 1.0-लीटर, TSI पेट्रोल (113 एचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क) और 1.5-लीटर, TSI, पेट्रोल (148 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क) इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG शामिल है।इस सेडान को फीचर्स के रूप में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, मल्टी-फंक्शन ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री आदि मिलते हैं, जबकि 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल, रियर पार्किंग कैमरा, ESC, ABS और TPMS आदि सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा हैं।