स्कोडा स्लाविया और कुशाक को अब मिलेगा 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

skoda slavia-4

स्कोडा वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के कारण अब स्लाविया और कुशाक़ के साथ 8-इंच के छोटे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट की पेशकश करेगी

मौजूदा वक्त में केवल भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग ही नहीं, बल्कि दुनिया भर का ऑटोमोबाइल उद्योग सेमीकंडक्टर चिप की कमी से जूझ रहा है, जिसके कारण न केवल वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ है, बल्कि उनकी प्रतिक्षा अवधि भी बढ़ रही है। कई निर्माता अपनी कारों में उपलब्ध कुछ फीचर्स की कटौती भी कर रहे हैं।

इस सूची में अब स्कोडा ऑटो इंडिया का भी नाम जुड़ गया है और कंपनी ने घोषणा की है कि अब वह स्लाविया और कुशाक के साथ 10-इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के बजाय नए 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पेश करेगी। नए सिस्टम में फिजिकल नॉब्स और बटन भी मिलेंगे और यह डैशबोर्ड पर पिछले सिस्टम की तरह ही रहेगा।

साथ ही नया सिस्टम केवल वायर्ड ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है और मायस्कोडा कनेक्ट (कनेक्टेड कार तकनीक) अभी भी उपलब्ध है। स्कोडा ने एम्पलीफायर और सब-वूफर को हटाते हुए ऑडियो सिस्टम को भी अपडेट किया है, हालाँकि बी-स्पीकर की पेशकश अभी भी की जा रही है।
2022 skoda slavia sedanस्कोडा ने कुछ दिन पहले ही कुशाक की इक्विपमेंट लिस्ट से ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम को हटा दिया था। बता दें कि वैश्विक चिप की कमी के कारण अपनी कारों से सुविधाओं को हटाने या डाउनग्रेड करने वाले निर्माताओं में स्कोडा अकेला नहीं है, बल्कि टाटा और महिंद्रा जैसे निर्माता भी चुनिंदा मॉडलों पर सिंगल रिमोट की पेशकश कर रहे हैं। महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के चुनिंदा वेरिएंट से सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स को भी हटा दिया था।

इस बारे में स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ज़ैक हॉलिस ने कहा है कि सेमी-कंडक्टर की निरंतर कमी के कारण हमने अपनी कारों में 1 जून से उपकरणों में कुछ मामूली अपडेट किए हैं, ताकि हमारे खरीददारों को अपने स्कोडा की डिलीवरी लेने में कोई अनुचित देरी न हो। ग्राहकों को उनके डीलरों द्वारा फीचर अपडेट से अवगत कराया जाएगा। हम इस मुसीबत के बाद भी सर्वश्रेष्ठ खरीददारी और स्वामित्व अनुभव को प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
skoda-kushaq-17.jpgबता दें कि स्कोडा स्लाविया और कुशाक अपने प्लेटफार्म व इंजन एक दूसरे से साझा करते हैं। इन्हें 1.0-लीटर, TSI पेट्रोल (113 एचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क) और 1.5-लीटर, TSI, पेट्रोल (148 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क) के साथ दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG शामिल है।

ये दोनों कारें अपने कुछ फीचर्स भी एक दूसरे से साझा करते हैं और स्लाविया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, मल्टी-फंक्शन ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री से भी लैस है। सुरक्षा सुविधाओं के रूप में इस सेडान को 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल, रियर पार्किंग कैमरा, ABS और TPMS आदि मिलते हैं।