मार्च 2022 में स्कोडा ने बनाया रिकार्ड, बेचीं अब तक की सबसे ज्यादा कारें

skoda slavia-2

मार्च 2022 में स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में अब तक की सबसे ज्यादा 5,608 यूनिट बिक्री की है, जबकि 2022 की पहली तिमाही में 13,120 यूनिट की रिकार्ड बिक्री हुई है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में पिछले महीने यानी मार्च 2022 की अपनी बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने मार्च 2022 के महीनें में भारतीय बाजार में अब तक की सबसे ज्यादा 5,608 यूनिट की मासिक बिक्री की है, जबकि मार्च 2021 में यह आंकड़ा केवल 1,159 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 383.6 फीसदी कि वृद्धि है।

इसके अलावा कंपनी ने फरवरी 2022 में कुल मिलाकर 4,028 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी, जो मासिक आधार पर भी 39.2 फीसदी कि वृद्धि है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा 13,120 यूनिट की बिक्री की है। इस तरह स्पष्ट है कि स्कोडा की बिक्री में इन दिनों उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की जा रही है और सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी के बीच भी अपनी गति बनाए रखे हुए है।

निश्चित तौर पर स्कोडा की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान इसकी नई कारों ने दिया है और हाल ही में लॉन्च की गई नई स्लाविया ने इसकी बिक्री को नए सिरे से परिभाषित किया है। इसके अलावा स्कोडा कुशाक भी कंपनी की बिक्री में काफी योगदान दे रही है, जबकि ऑक्टेविया, सुपर्ब और हाल ही में लॉन्च की गई 7-सीटर कोडियाक भी अपने अपने सेगमेंट में बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज कर रहे हैं।बता दें कि कंपनी ने फरवरी 2022 में स्लाविया सेडान को लॉन्च किया था, जिसका भारत में मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वेर्ना और मारूति सुजुकी सियाज जैसी कारों से है। यह कार 1.0-लीटर, TSI पेट्रोल (113 एचपी/178 एनएम) और 1.5-लीटर, TSI, टर्बो पेट्रोल (148 एचपी/250 एनएम) के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश की गई है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आते है।

स्कोडा स्लाविया को फीचर्स के रूप में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, मल्टी-फंक्शन ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री आदि मिलते हैं।बता दें कि स्कोडा की योजना में भारत में और भी नई कारों को लाया जाना है। कंपनी जल्द ही देश में कुशाक के मोंटे कार्लो एडिशन को लॉन्च करेगी, जबकि कंपनी देश के लिए एक छोटी इलेक्ट्रिक कार को भी पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है। इसके अलावा स्कोडा देश में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी 2025 में लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो ब्रांड के अगले इंडिया 2.5 प्रोजेक्ट का हिस्सा है।