अगस्त 2021 में स्कोडा की बिक्री में हुई 282 फीसदी की वृद्धि – कुशाक, ऑक्टेविया, रैपिड

skoda-kushaq-15.jpg

स्कोडा इंडिया ने कुशाक की मदद से लगातार दूसरे महीने भी अपनी बिक्री में तीन अंकों में वृद्धि दर्ज की है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जून 2021 में भारत में अपनी नई एसयूवी स्कोडा कुशाक को पेश किया था और उसकी मदद से कंपनी ने लगातार दूसरे महीने भी अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने अगस्त 2021 में भारत में 3,829 यूनिट कारों की बिक्री की है। इसके मुकाबले कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि में यानि अगस्त 2020 में बेची गई 1,003 यूनिट कारों को बेचा था।

इस तरह स्कोडा इंडिया ने अपनी बिक्री के आकड़ों में सालाना आधार पर 282 फीसदी की भारी वृद्धि है। कंपनी ने जुलाई 2021 में भी अपनी बिक्री के आकड़ों में 234 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी, क्योंकि जुलाई 2021 में कुल मिलाकर 3,080 यूनिट बेची गई थी, जो कि मासिक आधार पर भी करीब 24 फीसदी की वृद्धि है।

इस तरह स्पष्ट है कि कंपनी ने न केवल सालाना आधार पर अपनी बिक्री में भारी वृद्धि दर्ज की है, बल्कि अगस्त 2021 में जुलाई 2021 की तुलना में 800 यूनिट ज्यादा कारें बेची है, जो कि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण एक अच्छा आकड़ा कहा जा सकता है। स्कोडा इंडिया की बढ़ी हुई बिक्री का श्रेय निश्चित तौर पर हाल ही में पेश की गई कुशाक एसयूवी को दिया जा सकता है।

इस बारे में कंपनी का कहना है कि अगस्त 2021 में स्कोडा कुशाक एसयूवी ने हमारी बिक्री को माइलेज दिया और इसके अलावा हमारी सुपर्ब, ऑक्टेविया और रैपिड ने भी ब्रांड के लिए महत्वपूर्ण बिक्री के आकड़े दर्ज किए हैं। कंपनी का दावा है कि यह बिक्री वृद्धि एक चुनौतीपूर्ण वातावरण व वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला व्यवधान के बीच में आई है, जो कि हमारे लिए बेहद ही खास है। हम भारत में अपने भविष्य को लेकर आशान्वित हैं और लोगों का प्यार हमें मिल रहा है।

बिक्री के आकड़ों को लेकर स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ज़ैक हॉलिस ने कहा कि हमारी अगस्त की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। यह बाजार ब्रांड की वैश्विक विकास महत्वाकांक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है और हमारे पास यहां अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए विस्तृत रणनीति है। अपनी केंद्रित उत्पाद रणनीति के साथ हमने अपने खरीददारों के साथ मजबूत बंधन बनाने और समग्र ब्रांड में सुधार करने के लिए कई उपाय किए हैं।

कंपनी का यह भी कहना है कि नए उत्पादों को पेश करने के बावजूद, स्कोडा देश भर में अपने रिटेल नेटवर्क के विस्तार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी ने कहा है कि स्कोडा डीलरशिप अब पूरे भारत में 100 से अधिक शहरों में उपलब्ध है। नए उत्पाद लॉन्च और डीलरशिप का विस्तार ब्रांड के इंडिया 2.0 रणनीति का हिस्सा है और कंपनी ने भोपाल, पटना, गुड़गांव और फरीदाबाद में नया डीलरशिप खोला है।