सितंबर 2021 में स्कोडा की बिक्री में हुई 131 फीसदी की वृद्धि – कुशाक, ऑक्टेविया, रैपिड

skoda-kushaq-15.jpg

स्कोडा इंडिया ने सितंबर 2021 में कुल मिलाकर 3,027 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 131 फीसदी की वृद्धि है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने लगातार तीन महीनों से भारतीय बाजार में अपनी बिक्री में तीन अंकों की वृद्धि को जारी रखा है और सितंबर 2021 की सूरत इससे अलग नहीं रही। निश्चित तौर पर कंपनी को भारत में नई कुशाक को लॉन्च करने का फायदा मिला है और कंपनी ने अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। स्कोडा ने सिंतबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 3,027 यूनिट कारों की बिक्री की है।

इसके मुकाबले कंपनी ने सितंबर 2020 में भारत में 1,312 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि सालाना आधार पर 131 फीसदी की वृद्धि है। स्कोडा की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान कुशाक ने दिया है, जिसे जून 2021 में ही लॉन्च किया गया था। वास्तव में कुशाक की मदद से स्कोडा ऑटो इंडिया भारतीय बाजार में तीन अंको में वृद्धि दर्ज करने में सफल हुई है।

इसके अलावा स्कोडा की बिक्री में सुपर्ब, ऑक्टेविया और रैपिड ने भी काफी योगदान दिया है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि कुशाक ने सितंबर 2021 में अपनी बुकिंग के 10,000 यूनिट के आकड़ों को भी पार कर लिया है और फेस्टिव सीजन में इसमें और भी ज्यादा वृद्धि होने की उम्मीद है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन में अपनी अन्य कारों की बुकिंग में भी वृद्धि होने की उम्मीद जताई है।skoda rapid automatic-3बिक्री के आकड़ों पर बात करते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ज़ैक हॉलिस ने कहा कि उद्योग में सामने आने वाली प्रतिकूल परिस्थियों के बाद भी स्कोडा सितंबर 2021 में आगे बढ़ी है। हालांकि हमें कुछ प्रमुख घटकों की आपूर्ति प्राप्त होने में बाधा का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हम अपनी गति बढ़ने को लेकर आश्वस्त हैं।

ज़ैक हॉलिस ने आगे कहा कि फेस्टिव सीजन में स्कोडा अपने बुकिंग की संख्या बढ़ने के साथ उनकी डिलीवरी को लेकर भी तत्पर है और हमें आशा ही नहीं, पूरी उम्मीद है कि हम खरीददारों को उनकी कार डिलीवरी करने में सक्षम होंगे। भारत हमारे लिए विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है और हम यहाँ अपनी उपस्थिति मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं।Skoda-Octavia.jpgकंपनी ने कहा कि हम भारत में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट को और भी विस्तार देने की योजना साथ लेकर चल रहे हैं और हमने स्कोडा कुशाक के लॉन्च के साथ इस प्रोजेक्ट की शुरूआत की है। ब्रांड का फोकस पूरे भारत में अपने डीलर नेटवर्क का तेजी से विस्तार करना है और कंपनी ने हाल ही में कई प्रमुख शहरों में अपने डीलरशिप खोले हैं। वर्तमान में स्कोडा के पास पूरे भारत में 100 से अधिक डीलरशिप हैं।