अक्टूबर 2021 में स्कोडा की बिक्री में हुई 116 फीसदी की वृद्धि – कुशाक, ऑक्टेविया, रैपिड

skoda-kushaq-17.jpg

स्कोडा ऑटो इंडिया ने अक्टूबर 2021 में 3,065 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 116 फीसदी की वृद्धि है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने अक्टूबर 2021 में अपने बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने अपनी बिक्री में एक बार फिर से तीन अंकों में शानदार वृद्धि दर्ज की है। दरअसल स्कोडा ऑटो इंडिया ने अक्टूबर 2021 में कुल मिलाकर 3,065 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अक्टूबर 2020 में बेची गई 1,421 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 116 फीसदी की वृद्धि है।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने सितंबर 2021 में 3,027 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 38 यूनिट की ज्यादा बिक्री है। इस बारे में कंपनी का कहना है कि उसकी बिक्री में स्कोडा सुपर्ब, स्कोडा ऑक्टाविया और स्कोडा रैपिड ने उल्लेखनीय योगदान दिया है और इन सबकी बिक्री में बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है।

वास्तव में स्कोडा की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान हाल ही में लॉन्च हुई कुशाक ने दिया है। बिक्री के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ज़ैक हॉलिस ने कहा कि स्कोडा ऑटो इंडिया अक्टूबर में मजबूत होने और आगे बढ़ने में कामयाब रहा है। हालांकि इसके बावजूद भी हम उद्योग में कुछ प्रमुख घटकों की कम आपूर्ति का सामना कर रहा है।Skoda Rapid Matte Editionउन्होंने आगे कहा कि हम अपनी गति के निर्माण के लिए आश्वस्त हैं, क्योंकि हम अब हम फेस्टिव सीजन में प्रवेश कर चुके हैं और देश भर में स्कोडा वाहनों की बढ़ती संख्या की डिलीवरी करने के लिए तत्पर हैं। भारत विश्व स्तर पर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है और हम यहाँ पर अपनी उपस्थिति को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

बता दें कि कंपनी ने जून 2021 में अपने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत देश में स्कोडा कुशाक को लॉन्च किया था और इसके साथ कंपनी पूरे भारत में तेजी से अपने नेटवर्क पदचिह्न के विस्तार पर जोर दे रही है। कंपनी मौजूदा समय में 100 से अधिक जगहों पर उपलब्ध है और हाल ही में प्रमुख भारतीय शहरों में अतिरिक्त डीलरशिप की शुरूआत भी की है।Skoda-Octavia.jpgस्कोडा कुशाक को भारत में 1.0 लीटर,3-सिलिंडर टीएसआई और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टीएसआई के साथ दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। जिसमे पहला यूनिट 113 बीएचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा इंजन 148 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स शामिल है।