जुलाई 2021 में कुशाक की मदद से स्कोडा की बिक्री में 234 फीसदी की हुई वृद्धि

skoda-kushaq-15.jpg

भारत में स्कोडा कुशाक की बुकिंग का आंकड़ा 6,000 यूनिट के पार हो गया है और इसकी मदद से कंपनी ने जुलाई 2021 की बिक्री में सालाना आधार पर 234 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल ही में भारत में अपनी नई एसयूवी कुशाक को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से लेकर 17.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। यह कार भारतीय खरीददारों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हुई है। इस कार को अब तक 6,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। पिछले साल जुलाई 2020 की अवधि की तुलना में स्कोडा ने जुलाई 2021 की बिक्री में 234 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की है।

इसके अलावा कंपनी ने मासिक आधार पर भी अपनी बिक्री में 320 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जिसका श्रेय कुशाक को जाता है। वास्तव में कुशाक वर्तमान में ब्रांड के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बनकर उभरा है। कंपनी ने जुलाई 2021 में कुल मिलाकर 3,080 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 922 यूनिट थी। इसके अलावा जून 2021 में स्कोडा ने केवल 734 यूनिट की बिक्री की थी।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ज़ैक हॉलिस ने कहा कि कुशाक को भारत में हमारे वॉल्यूम को पर्याप्त रूप से बढ़ाने की दृष्टि से लॉन्च किया गया था और हमारी योजना सही आकार लेती नज़र आ रही है। चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद हम वास्तव में एक सफल लॉन्च करने में कामयाब रहे हैं। हम कुशाक को प्यार देने वाले अपने भारतीय खरीददारों को धन्यवाद देते हैं और आगे यह रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है।बता दें कि स्कोडा इस वक्त भारत में रैपिड, सुपर्ब, ऑक्टेविया और कुशाक की बिक्री करती है, जिसमें से कुशाक स्कोडा फॉक्सवैगन ग्रूप के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च होने वाला पहला मॉडल है। भारत में कुशाक को एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है और इसे टॉरनेडो रेड मैटेलिक, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील मैटेलिक, हनी ऑरेंज मैटेलिक, ब्रिलियंट सिल्वर के साथ 5 रंग विकल्प में पेश किया जाता है।

आकार की बात करें तो कुशाक 4221 मिमी लंबी, 1,760 मिमी चौड़ी और 1,612 मिमी ऊंची हैं। इसका व्हीलबेस 2,651 मिमी और इसमें 385 लीटर का बूट स्पेस है। स्कोडा कुशाक एक शॉर्प दिखने वाली एसयूवी है। इसके फ्रंट में बटरफ्लाई फ्रंट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैम्प और फॉक्स एयर इंटेल के साथ शॉर्प क्रीज है। फ्रंट में सिल्वर स्किड प्लेट और शार्प शोल्डर लाइन भी देखने को मिलती है। इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और मायस्कोडा कनेक्ट के साथ 10 इंच का बड़ा टचस्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम है। फ्रंट पैसेंजर के लिए वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड मिलता है और रियर के यात्रियों के लिए USB-C चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं।स्कोडा कुशाक को पावर देने के लिए दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं, जिसमें पहला 1.0 लीटर इंजन है, जो कि 113 एचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरी 1.5 लीटर TSI इंजन है, जो कि 148 एचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। पहला यूनिट 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है, जबकि 1.5 लीटर TSI इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।