दिसंबर 2021 में स्कोडा की बिक्री के आंकड़े – कुशाक, ऑक्टेविया, रैपिड, कोडियाक

Skoda-Kushaq-12.jpg

दिसंबर 2021 में 2,840 यूनिट की बिक्री के साथ स्कोडा कुशाक एसयूवी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने दिसंबर 2021 के महीने में अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और पिछले महीने यह कंपनी टॉप कंपनियों की स्टैंडिंग में 10वें स्थान पर रही। स्कोडा ने दिसंबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 3,233 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 1,303 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 148.1 प्रतिशत की वृद्धि है।

स्कोडा ने मासिक आधार पर भी अपनी बिक्री में 47.2 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि नवंबर 2021 में कंपनी ने 2,196 यूनिट कारें बेचीं थीं। वास्तव में स्कोडा पिछले कुछ महीनों से अपनी बिक्री में डबल या ट्रिपल डिजिट में वृद्धि दर्ज कर रही है, जिसका श्रेय जून 2021 में लॉन्च की गई नई स्कोडा कुशाक एसयूवी को जाता है।

दिसंबर 2020 में इस चेक कार निर्माता कंपनी की भारतीय बाजार में हिस्सेदारी जहाँ 0.5 प्रतिशत की थी, वहीं दिसंबर 2021 में यह बढ़कर 1.3 प्रतिशत हो गई है। जैसा कि पहले ही बताया कि कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान कुशाक एसयूवी का रहा है और दिसंबर 2021 में भी 2,840 यूनिट की बिक्री के साथ यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।New-Gen-Skoda-Octavia.jpg

मॉडल दिसंबर 2021 दिसंबर 2020
1. स्कोडा कुशाक 2,840
2. स्कोडा ऑक्टेविया (645%) 164 22
3. स्कोडा रैपिड (-84%) 158 1,015
4. स्कोडा कोडियाक 55
5. स्कोडा सुपर्ब (-94%) 16 262

वहीं स्कोडा ऑक्टेविया दिसंबर 2021 में 164 यूनिट की बिक्री के साथ ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जो दिसंबर 2020 में बेची गई 22 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 645 प्रतिशत की वृद्धि है। हालाँकि स्कोडा रैपिड की पिछले महीने केवल 158 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 1,015 यूनिट के मुकाबले 84 फीसदी की गिरावट है।

स्कोडा आने वाले महीनों में रैपिड की बिक्री को बंद कर देगी, क्योंकि कंपनी इसकी जगह पर एक नई सेडान को लॉन्च करेगी, जिसका नाम स्लाविया होगा। हाल ही में इस आगामी सेडान का अनावरण भी हुआ है। कंपनी ने दिसंबर 2021 में स्कोडा कोडियाक एसयूवी को भी लॉन्च किया था और पिछले महीने इसकी 55 यूनिट की बिक्री हुई है।Skoda Kodiaq facelift-3वहीं स्कोडा सुपर्ब की दिसंबर 2021 में 16 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 262 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 94 प्रतिशत की गिरावट है। बता दें कि स्कोडा और फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत भारतीय बाजार में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लेकर काफी आक्रामक है और भविष्य में इन दोनों ब्रांडों के तहत कुछ और नई कारें देखने को मिलेंगी।