भारत में Skoda Rapid Rider Plus हुई लॉन्च, कीमत 7.99 लाख

स्कोडा रैपिड राइडर प्लस (Skoda Rapid Rider Plus) को  एक्सटेरियर में थोड़े बहुत बदलाव मिले हैं और यह 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है

शुरुवाती मॉडल रैपिड राइडर वैरिएंट की दमदार एन्ट्री के बाद स्कोडा इंडिया (Skoda India) को अस्थायी रूप से इसकी बुकिंग को स्थगित करना पड़ा, लेकिन कंपनी ने दूसरा कदम उठाते हुए भारत में स्कोडा रैपिड राइडर प्लस (Skoda Rapid Rider Plus) को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7.99 लाख (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रुपए है और स्कोडा राइडर के मुकाबले 50,000 रुपए ज्यादा है।

कंपनी ने इस कार को कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और टॉफी ब्राउन जैसे चार कलर ऑप्शन में पेश किया है और ग्राहक इसे कंपनी की अधिकारिक डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार को कई फीचर्स से लैस किया है और एक्सटेरियर में भी कई बदलाव किए हैं। एक्सटेरियर में स्कोडा रैपिड राइडर प्लस ब्लैक हॉरिजेंटल स्लैट्स के साथ आती है, जो सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, ग्लॉसी ब्लैक फिनिश्ड बी पिलर के साथ-साथ क्रोमेड विंडो लाइन, ब्लैक साइड डिकल्स और ट्रंक लिड गार्निश के साथ इस सी-सेगमेंट सेडान की प्रीमियम अपील को बढ़ाता है।

इसी तरह इंटीरियर को टू-टोन ईबोनी सैंड केबिन थीम मिले हैं और इसमें आइवरी स्लेट सीट अपहोल्स्ट्री, RAPID बैज के साथ स्टेनलेस स्टील स्कफ प्लेट्स, मिररलिंक के साथ स्मार्टलिंक तकनीक के साथ 16.51 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, क्लाइमेट्रोनिक तकनीक आदि शामिल हैं। सिस्टम USB, Aux-in और ब्लूटूथ ऑप्शन को भी सपोर्ट करता है।

skoda Rapid Rider Plus

रैपिड राइडर प्लस की अन्य विशेषताओं में एडजस्टेबल डुअल रियर एसी वेंट, फ्रंट और रियर सेंटर कंसोल में 12V पावर सॉकेट, माउंटेड कंट्रोल के साथ हाईट और लेंथ एडजस्टेबल मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फोल्डेबल आर्मरेस्ट,  सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम शामिल हैं।

सेफ्टी साइड में इसमें पार्कट्रोनिक रियर पार्किंग सेंसर्स, एंटी-ग्लेयर इंटीरियर रियर व्यू मिरर, टाइमर के साथ रियर विंडस्क्रीन डिफॉगर, हाइट एडजस्टेबल थ्री-पॉइंट फ्रंट सीट बेल्ट्स, रफ रोड पैकेज, क्रैश की स्थिति में फ्यूल सप्लाई कट ऑफ, फ्लोटिंग कोड सिस्टम के साथ इंजन इम्मोबिलाइज़र है। स्कोडा शील्ड प्लस 6 साल के लिए ग्राहक को परेशानी मुक्त रखता हैं क्योंकि इसमें मोटर बीमा, 24*7 रोड साइड सहायता और विस्तारित वारंटी शामिल है।

स्कोडा राइडर प्लस में 1.0-लीटर के तीन-सिलेंडर बीएस6 वाले टीएसआई पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह 110 पीएस की मैक्सिमम पावर के साथ 175 एनएम का पीक टॉर्क देती है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और कंपनी का दावा है कि यह सेडान 18.97 kmpl की माइलेज देती है।