Skoda Rapid BS6 पेट्रोल ऑटोमेटिक की बुकिंग हुई शुरू

Skoda rapid

नई बीएस6 स्कोडा रैपिड सेडान की कीमत मैनुअल वेरिएंट के लिए 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है

स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने अपने एंट्री-लेवल की कार स्कोडा रैपिड (2020 Skoda Rapid) के बीएस6 ऑटोमेटिक पेट्रोल एडिशन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। अतः इच्छुक खरीदार 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी 18 सितंबर से इस कार की डिलीवरी शुरू करेगी। वर्तमान में नई स्कोडा रैपिड की कीमत 7.49 लाख रुपयेसे शुरु होकर 11.79 लाख रुपये लाख रूपए तक जाती है।

आपको बता दें कि यह कीमत Rider, Rider Plus, Ambition, Onyx, Style और Monte Carlo के लिए है, जबकि जल्द ही ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमतों का भी खुलासा किया जाएगा। अपडेटेड स्कोडा रैपिड फेसलिफ्ट को ऑल-न्यू कारोक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के साथ मई 2020 के अंत में लॉन्च किया गया था। यह कार नए उत्सर्जन मानदंडों का पालन करती है।

इसे लेकर कंपनी का कहना है कि स्कोडा रैपिड का 1.0 TSI मोटर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ: पावर प्रोडक्शन करने वाले और माइलेज देने वाले इंजन में से एक है। हमारी कॉम्पैक्ट सेडान के नए एडिशन को खरीददारों से देश में बड़ी प्रतिक्रिया मिली है। हमें उम्मीद है कि यह सेडान अपनी किफायती कीमतों के साथ बाजार को हिट करने की क्षमता रखती है। इसलिए हमें इसकी ज्यादा बिक्री की उम्मीद है।

Skoda rapid 1

पावर देने के लिए स्कोडा रैपिड में फॉक्सवैगन-ब्रांड ट्विन वेंटो की तरह 1.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल तीन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह मोटर 5,000rpm पर 109bhp की पावर और 1,750-4,000rpm पर 175Nm का टॉर्क प्रदान करती है। यह यूनिट 6-स्पीड टीसी ऑटोमेटिक और एक स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है।

कंपनी का दावा है कि नया इंजन बीएस4 1.6-लीटर एमपीआई इंजन की तुलना में 9 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देता है और 5 प्रतिशत ज्यादा पावर और 14 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क डेवलप करता है। स्कोडा का दावा है कि रैपिड बीएस6 पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की फ्यूल इकोनमी 16.24 किमी प्रति लीटर (एआरएआई-प्रमाणित) है, जबकि मौजूदा पेट्रोल मैनुअल मॉडल के लिए यह 18.97 किमी प्रति लीटर तक बढ़ जाती है।

यह कार कंपनी की नई क्रिस्टलीय डिजाइन भाषा का पालन करती है और इसे 16 इंच का डुअल-टोन क्लबर अलॉय व्हील, ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट, एलईडी डीआरएल, 8.0 इंच टचस्क्रीन, लेदर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग कैमरा, 4 एयरबैग आदि मिलते हैं। हालांकि यह कार अपने प्रमुख कॉम्पिटेटर होंडा सिटी और हुंडई वर्ना से काफी पीछे है, जबकि इसकी कीमत मारुति सुजुकी सियाज़ से कम है।