सितंबर 2021 में स्कोडा ऑक्टेविया की बिक्री में दर्ज हुई 994 फीसदी की वृद्धि

2021-Skoda-Octavia.jpg

सितंबर 2021 में स्कोडा अपनी ऑक्टेविया सेडान की 186 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 994 फीसदी की वृद्धि है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने सितंबर 2021 में अपनी बिक्री में बेहद प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने सितंबर 2021 में कुल मिलाकर भारतीय बाजार में 3,027 कारों की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 1,312 यूनिट कारों के मुकाबले सालाना आधार पर लगभग 131 प्रतिशत की वृद्धि है। सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के दौर से गुजर रहे ऑटो उद्योग में यह बिक्री काफी शानदार कही जा सकती है।

स्कोडा की बिक्री में सबसे ज्यादा मदद हाल ही में लॉन्च की गई कुशाक एसयूवी ने किया है। वास्तव में कंपनी पिछले कुछ महीनों से अपनी बिक्री में कुशाक की मदद से तीन अंकों में लगातार वृद्धि दर्ज करने में कामयाब हो रही है। इसके अलावा स्कोडा की बिक्री में सुपर्ब, ऑक्टेविया और रैपिड ने भी काफी योगदान दिया है।

इस चेक ब्रांड ने सितंबर 2021 में अपने ऑक्टेविया की 186 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 में बेची गई 17 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 994 फीसदी की भारी वृद्धि है। इसी तरह अगस्त 2021 में भी स्कोडा ऑक्टेविया की बिक्री में 1567 फीसदी की वृद्धि हुई थी और कंपनी ने अगस्त 2021 में इसकी 180 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि अगस्त 2020 में केवल 9 यूनिट थी।Skoda-Octavia.jpgदेखा जाए तो ऑक्टेविया की बिक्री में इसके नए जेनरेशन के लॉन्च के बाद से ही इजाफा देखा जा रहा है। स्कोडा ने भारत में जून 2021 में ऑक्टेविया के नए जेनरेशन को लॉन्च किया था और तब से ही इसकी बिक्री में स्पष्ट रूप से वृद्धि हुई है। जून 2021 में लॉन्च के अगले महीने यानि जुलाई 2021 में भी इस सेडान की 280 यूनिट की बिक्री हुई थी।

स्कोडा कारों की बिक्री को लेकर स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ज़ैक हॉलिस ने कहा कि उद्योग में सामने आने वाली प्रतिकूल परिस्थियों के बाद भी स्कोडा सितंबर 2021 में आगे बढ़ी है। हालांकि हमें कुछ प्रमुख घटकों की आपूर्ति प्राप्त होने में बाधा का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हम अपनी गति बढ़ने को लेकर आश्वस्त हैं। हम फेस्टिव सीजन में अपने कारों की बिक्री में बड़ी वृद्धि होने की उम्मीद साथ लेकर चल रहे हैं।Skoda Octavia-4बता दें कि भारत में नई ऑक्टेविया को स्टाइल और एलएंडके (लॉरिन एंड क्लेमेंट) के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 25.99 लाख रूपए और 28.99 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है। खरीददारों के लिए यह सेडान लावा ब्लू, मैजिक ब्लैक, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और मेपल ब्राउन के साथ पाँच कलर विकल्प में उपलब्ध है। इसमें 600 लीटर का बूटस्पेस भी है।

नई ऑक्टेविया को पावर देने के लिए 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 187 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को सात-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस कार को 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, शिफ्ट-बाय-वायर टेक्नोलॉजी, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।