अगस्त 2021 में स्कोडा ऑक्टेविया की बिक्री में हुई 1567 फीसदी की वृद्धि

2021-Skoda-Octavia.jpg

अगस्त 2021 में स्कोडा ऑक्टेविया की 150 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 1567 फीसदी की वृद्धि है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने अगस्त 2021 में भारतीय बाजार में 3,829 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 1,003 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 282 फीसदी की भारी वृद्धि है। कंपनी ने जुलाई 2021 में 3,080 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी करीब 24 फीसदी की वृद्धि है।

अगस्त 2021 में स्कोडा की बिक्री में हाल ही में लॉन्च हुई कुशाक ने 2,904 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा योगदान दिया है, जबकि रैपिड की 595 यूनिट और सुपर्ब की 180 यूनिट की बिक्री हुई है। इसी तरह स्कोडा ऑक्टेविया की 150 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई केवल 9 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1567 फीसदी की वृद्धि है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि स्कोडा ने जून 2021 में भारत में ऑक्टेविया के नए जेनरेशन को लॉन्च किया था और स्पष्ट है कि नए मॉडल की पेशकश का स्पष्ट फायदा कंपनी को इसकी बिक्री के रूप में मिला है, क्योंकि जून 2021 में लॉन्च के अगले महीने यानि जुलाई 2021 में भी इस सेडान की 280 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसकी फेस्टिव सीजन में और भी बढ़ने की उम्मीद है।Skoda-Octavia.jpgभारत में नई ऑक्टेविया को स्टाइल और एलएंडके (लॉरिन एंड क्लेमेंट) के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है और यह लावा ब्लू, मैजिक ब्लैक, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और मेपल ब्राउन के साथ पाँच कलर विकल्प में उपलब्ध है। वास्तव में इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है और यह नए प्लेटफार्म पर होने के कारण आकार में पहले की तुलना में ज्यादा बड़ी हो गई है, जिसमें 600 लीटर का बूटस्पेस भी है।

केबिन में पैडल शिफ्टर्स और स्क्रोलर के साथ नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ वायरलेस चार्जिंग पैड, वायरलेस स्मार्टलिंक के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, शिफ्ट-बाय-वायर टेक्नोलॉजी, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, 12-स्पीकर केंटन ऑडियो, और एंबिएंट लाइट आदि से लैस है।

Skoda Octavia-4स्कोडा ऑक्टेविया 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन से संचालित है, जो कि 187 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को सात-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। ऑक्टेविया की कीमत एंट्री लेवल मॉडल स्टाइल के लिए 25.99 लाख रूपए है, जबकि टॉप वेरिएंट L&K के लिए 28.99 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गयी है।