स्कोडा ऑक्टेविया RS iV प्लग-इन हाइब्रिड 2023 के अंत में भारत में होगी लॉन्च

skoda ocatavia rs

स्कोडा ऑक्टेविया RS iV का इंजन 245 एचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है और यह 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है

स्कोडा संभवतः 2023 के अंत तक भारत में अपना पहला प्लग-इन हाइब्रिड वाहन ऑक्टेविया आरएस iV को लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 45-50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। यह कार ऑक्टेविया के चौथे जेनरेशन पर आधारित होगी। इसे देश में कंप्लीटली बिल्ट अप (CBU) रूट के जरिए लाया जा सकता है और ब्रांड एक साल में 2,500 आयातित कारों के लिए नो-होमोलोगेशन नियमों का लाभ उठा सकती है।

बता दें कि स्कोडा ऑक्टेविया आरएस iV ने परफार्मेंस ओरिएंटेड आरएस ब्रांड की उपस्थिति के दो दशकों का जश्न मनाने के लिए 2020 में अपनी शुरुआत की थी। पिछले RS मॉडल के समान ही इसमें भी रेग्यूलर ऑक्टेविया से खुद को अलग करने के लिए बहुत सारे विज़ुअल अपडेट हैं।

एक्सटीरियर की बात करें तो ब्लैक कलर की फ्रंट ग्रिल, शॉर्प फॉग लैंप हाउसिंग, ब्लैक फिनिश्ड एयर इनलेट और स्पोर्टियर बम्पर शामिल हैं। इसमें ब्लैक फिनिश्ड आउटसाइड रियरव्यू मिरर, रेड कलर में कॉन्ट्रास्ट आरएस बैज और ग्लॉसी ब्लैक फिनिश फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स पर मिलता है।

एक्सटीरियर की तरह ही केबिन में कंट्रास्ट रेड इन्सर्ट्स सहित कई सुविधाएं होंगी और इसे कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड के रूप में मिलेगा। इसे 10.25-इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। वहीं पावरट्रेन की बात करें तो स्कोडा ऑक्टेविया आरएस iV 1.4-लीटर, चार-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी।

यह इंजन RS 245 में पाए जाने वाले बड़े 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन की जगह पर आता है और नया टर्बो मोटर ज्यादा पावर विकसित करता है। नई टर्बो मोटर 150 एचपी का अधिकतम पावर विकसित करती है, लेकिन 116 एचपी सक्षम इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ने पर संयुक्त पावर आउटपुट 245 एचपी की है। यह 400 एनएम के टॉर्क (आउटगोइंग मॉडल से 30 एनएम ज्यादा) का उत्पादन करने में सक्षम है। यह बैटरी पैक फर्श के नीचे स्थित है और 60 किमी की इलेक्ट्रिक-ओनली ड्राइविंग रेंज को सक्षम बनाता है।

स्कोडा ऑक्टेविया RS iV को लेकर दावा है कि यह 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 225 किमी प्रति घंटे की है। आगामी PHEV में बड़े बैटरी पैक के कारण इसका कुल वजन 1,620 किलो है और यह विभिन्न ड्राइव मोड्स के साथ आती है। ऑक्टेविया आरएस ने अपनी स्थानीय शुरुआत 2004 में की थी और 2020 तक इसे लगभग 36 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये में बेचा गया था।