स्कोडा ऑक्टेविया और सुपर्ब नए फीचर्स के साथ होगी अपडेट, जानकारी हुई लीक

2021-Skoda-Octavia.jpg

स्कोडा अपनी मौजूदा ऑक्टेविया और सुपर्ब को अपडेट करने की योजना बना रही है, जिसके तहत इन्हें कुछ फीचर्स और कलर विकल्प मिल सकते हैं

स्कोडा ऑटो इंडिया जल्द ही ऑक्टेविया और सुपर्ब सेडान के अपडेट वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके तहत दोनों कारों को कुछ नए फीचर्स और कलर मिल सकते हैं, जिसकी जानकारी लीक हो गई है। भारत में कंपनी अपडेट स्कोडा ऑक्टेविया और सुपर्ब को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है, जो कि इंटरनल मॉनिटरिंग के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म से लैस होगी।

यह सेफ्टी फीचर अब स्टाइल और एलएंडके दोनों वैरिएंट के साथ स्टैंडर्ड के रूप में आता है। इसके अलावा कार को एक नया ग्रेफाइट ग्रे कलर ऑप्शन भी मिलने वाला है, जबकि दूसरी ओर स्कोडा सुपर्ब के केवल टॉप-स्पेक Laurin और Klement वेरिएंट को अपडेट प्राप्त होगा, जिसमें दो नए बॉडी कलर ऑप्शन- ग्रेफाइट ग्रे और ब्रिलियंट सिल्वर शामिल हैं और ये बिजनेस ग्रे और मैग्नेटिक ब्राउन शेड्स की जगह ले सकते हैं।

एलएंडके ट्रिम के लिए अन्य तीन मौजूदा कलर में मून व्हाइट, लावा ब्लू और मैजिक ब्लैक शामिल है, जिसे बरकरार रखा जाएगा। कंपनी स्कोडा सुपर्ब के एलएंडके ट्रिम के साथ एक नया कॉन्यैक लेदर इंटीरियर पैकेज भी पेश करेगी, जो ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन के साथ आएगा, जबकि इसके ट्रिम के अपरिवर्तित रहने की संभावना है।

Skoda Octavia-4सुपर्ब को रेस ब्लू, स्टील ग्रे और मून व्हाइट के साथ तीन कलर वेरिएंट में पेश किया जाता है और केबिन भी उसी अलकांतारा इंटीरियर के साथ आता है। वर्तमान में स्कोडा सुपर्ब की कीमत 32.85 लाख रूपए से लेकर 35.85 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रूपए तक है, जबकि ऑक्टेविया की कीमत 26.29 लाख से लेकर 29.29 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रूपए है। अपडेट के साथ कारों की कीमतों में थोड़ी वृद्धि होने की उम्मीद है।

स्कोडा सुपर्ब और ऑक्टेविया के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा और यह 2.0-लीटर टीएसआई, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होते रहेंगे। यह इंजन 188 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क का विकसित करता है। इंजन को स्टैंडर्ड के रूप में 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।2021 Skoda Superbबता दें कि स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी कुशाक को जून 2021 में लॉन्च किया था, जिसे भारतीय खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब कंपनी ने कुशाक का स्टाइल ऑटोमैटिक वेरिएंट को 6 एयरबैग व टीपीएमएस के साथ अपडेट किया है। इस वेरिएंट को मिले अपडेट के साथ इनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है।