Skoda भारत में अगले साल लाएगी मिड-साइज़ SUV और नई सेडान

Skoda Vision In SUV

स्कोडा की मध्य आकार वाली एसयूवी विज़न इन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी और यह इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत तैयार होने वाला पहला मॉडल होगा

स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) अपने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत भारतीय बाजार में काफी आक्रामक है और कंपनी ने अपने इरादे को ऑटो एक्सपो 2020 में विज़न इन कॉन्सेप्ट को शोकेस करके स्पष्ट कर दिया था। कंपनी ने बीएस6 अपडेटेड मॉडल्स के अलावा स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्टेड (Skoda Superb facelifted) और स्कोडा कारोक (Skoda Karoq) को लॉन्च किया है।

स्कोडा अगले महीने रैपिड टीएसआई (Rapid TSI) और 2021 की शुरुआत में Kodiaq पेट्रोल को लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा नई जेनरेशन स्कोडा ऑक्टेविया को कुछ ही हफ्ते पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। दरअसल स्कोडा और फॉक्सवैगन ग्रुप ने इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट में भारी निवेश किया है और यह अगले साल की दूसरी तिमाही से सफल होना शुरू हो जाएगा।

स्कोडा विज़न इन कॉन्सेप्ट (Vision IN) पर बेस्ड एक आल न्यू मिड-साइज़ की एसयूवी को लॉन्च करेगी। उपर्युक्त मॉडल के विपरीत, इस एसयूवी का 90 प्रतिशत से ज्यादा स्थानीयकरण होगा। इस प्रकार स्कोडा प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले 5-सीटर कार तैयार करेगी।

skoda vision in launch timeline zachollis

भारत के लिए विशेष रूप से बनाए गए MQB A0 IN प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड विज़न इन बेस्ड SUV फॉक्सवैगन Taigun को जन्म देगी। यह कार ऑटो एक्सपो में नजदीकी प्रोडक्शन फॉर्म में शोकेस की गई थी। यह चेक रिपब्लिक ऑटो भारत में एक मध्य आकार वाली सेडान को भी पेश करेगी जो साल 2021 के अंत तक स्कोडा रैपिड को रिप्लेस कर सकती है।

उपर्यपुक्त दोनों मॉडलों के लॉन्च की पुष्टि सेल्स, सव्रिस और मार्केटिंग के डाइरेक्टर Zac Hollis ने की है। स्कोडा ऑटो इंडिया ने ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वास्तव में रोड-गोइंग Vision IN कॉन्सेप्ट का टोन्ड-डाउन वर्जन होगा और यह संभवत: इंटरनेशनल बाजारों में बिक रही Kamiq की तरह दिखाई देगी।

2020 Skoda Rapid

प्रोडक्शन मॉडल में 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई ईवो टर्बो पेट्रोल इंजन के इस्तेमाल की उम्मीद है। जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जायेगा। छोटी गैसोलीन यूनिट लगभग 110 PS की पावर और 175 Nm का टॉर्क डेवलप कर सकती है जबकि डीजल इंजन से 150 Ps की पावर और 250 Nm का टॉर्क मिलेगा, जो कि केवल 6-स्पीड DCT से जोड़ा जा सकता है।

फीचर्स में एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, बटरफ्लाई ग्रिल, 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे प्रीमियम इक्वीपमेंट भी पैकेज का हिस्सा हो सकते हैं।