Skoda भारत में Hyundai i20 और VW Polo के मुकाबले हैचबैक को कर सकती है लॉन्च

skoda fabia design

भारत में स्कोडा एक ऐसी प्रीमियम हैचबैक लाने की योजना बना रही है, जिसका मुकाबला हुंडई आई 20 और फॉक्सवैगन पोलो से होगा

हाल के दिनों भारत में भारत में प्रीमियम हैचबैक की लोकप्रियता बढ़ रही है और टाटा मोटर्स, मारूति सुजुकी, हुंडई जैसी कंपनियां इस सेगमेंट की बड़ी खिलाड़ी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्कोडा इंडिया (Skoda India) भारत में एक प्रीमियम हैचबैक को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

रिपोर्ट् की मानें तो स्कोडा प्रीमियम हैच सेगमेंट पर भी नजर गड़ाए हुए है, जो आमतौर पर 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की कीमत में आती है। स्कोडा भारत के लिए जिस नई हैचबैक पर विचार कर रही है वह पूरी तरह से एक नया मॉडल होगा। और इसके स्पेसिफिकेशन और लागत भारतीय खरीदार की विशेषताओं के अनुसार रखा जाएगा।

बताया जा रहा है कि स्कोडा की यह नई हैचबैक कंपनी के यह नए MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लेटफार्म पर आगामी स्कोडा विज़न कॉम्पैक्ट SUV भी विकसित की जाएगी। बताया रहा है कि कंपनी अभी भारतीय बाजार का बारीकी से अध्ययन कर रही है और इसे 1 से 2 साल में लॉन्च किया जा सकता है।

Skoda Fabia

संभावना जताई जा रही है कि कंपनी स्कोडा फैबिया (Skoda Fabia) नाम को वापस ला सकती हैं। इस नई कार के साथ पोलो पर देखी गई कई प्रीमियम सुविधाओं की अपेक्षा जा सकती है और इंजन और गियरबॉक्स विकल्प VW Polo से लिए जाएंगे। हालांकि यह कार बिल्कुल नए और अलग प्लेटफॉर्म पर विकसित की जाएगी।

कार को पावर देने के 1.0 लीटर एमपीआई और 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टीएसआई शामिल हो सकता है। यह यूनिट वर्तमान में पोलो में कार्यरत है, जबकि इसकी 6 लाख रुपये से 9.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह संभवतः साल 2021 में भारत में लॉन्च की जा सकती है।

स्कोडा अपनी इस नई हैच को मुख्यरूप से फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) और हुंडई i20 (Hyundai i20) के मुकाबले पेश करेगी। इस सेगमेंट में अभी बलेनो लीडर है और स्कोडा दूसरे या तीसरे स्थान पर आने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कार को कंपनी वीएफएम उत्पाद के रूप में पेश करेगी।