स्कोडा भारत में ला सकती है एक छोटी इलेक्ट्रिक कार

Skoda Enyaq-3

स्कोडा भारतीय बाजार के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक कार के लिए मुल्यांकन कर रही है और भविष्य में एक प्लांट भी स्थापित कर सकती है

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार धीरे-धीरे ही सही, लेकिन विकसित हो रहा है और विभिन्न कंपनियां देश में इस सेगमेंट में अपनी कारों को पेश करने की योजना बना रही हैं। इसी कड़ी में स्कोडा ऑटो इंडिया घरेलू बाजार में एक छोटी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने पर विचार कर रही है। एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन के लिए एक फैक्ट्री भी स्थापित करने पर विचार कर रही है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के हवाले से स्कोडा ऑटो के सीईओ Thomas Schaefer ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों के मोर्चे पर भारत में विकास से प्रोत्साहित हैं। इस प्रकार उनका ब्रांड न केवल भारत के लिए बल्कि अन्य उभरते बाजारों के लिए भी किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश करने के लिए इस दशक में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने आगे पुष्टि करते हुए कहा है कि घरेलू बाजार के लिए एक छोटी इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल किया जा सकता है और यह फॉक्सवैगन समूह के ऑर्टिटेक्चर पर आधारित होगी। दुनिया के कई क्षेत्र हैं, जिन्हें अधिक किफायती एंट्री लेवल ईवी की आवश्यकता है। फिलहाल एक कंपनी के तौर पर हम इस प्लान को देख सकते हैं, जिसमें भारत भी शामिल है। आज बाजार में जो हलचल है, वह एक मजबूत संकेत है और परिवर्तन के लिए एक नई इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन सुविधा की आवश्यकता है।Skoda Enyaq-2इसके पहले आई रिपोर्ट की मानें तो स्कोडा भारत के लिए Enyaq iV को लाने की संभावनाओं का मूल्यांकन कर रही है और ब्रांड का लक्ष्य निकट भविष्य में तीन और शून्य-उत्सर्जन वाहनों को जोड़ना है, जिनमें से कुछ भारतीय बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप भी हो सकते हैं। अगले दस से पंद्रह सालों में उम्मीद है कि भारत फॉक्सवैगन ग्रूप की विकास योजनाओं का एक अभिन्न अंग होगा।

स्कोडा और फॉक्सवैगन ने पिछले तीन सालों में एक बिलियन यूरो से अधिक के निवेश के साथ इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट की शुरूआत की है, जिसके तहत कंपनी ने एक भारी स्थानीयकृत भारत-विशिष्ट MQB A0 IN प्लेटफॉर्म विकसित किया गया है। इस प्लेटफार्म पर आधारित स्कोडा कुशाक, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन तैगुन देश में लॉन्च हो चुकी है, जबकि आने वाले महीनों में फॉक्सवैगन वर्टस को लॉन्च किया जाएगा।Skoda Enyaq 6भारत में कुशाक और स्लाविया की लॉन्च के साथ कंपनी की बिक्री में सुधार आया है, इसलिए कंपनी भारत में अपने नवीनतम उत्पादों को लाने के हिस्से के रूप में अगले साल Enyaq iV को पेश कर सकती है। इस कार में 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज का दावा है और इसे सीकेडी (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) रूट के जरिए बेचा जाएगा। इसकी कीमत लगभग 40 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।