भारत में Skoda Laura (Rapid Replacement) साल 2022 में होगी लॉन्च

Skoda-Laura-Spied-2

स्कोडा Laura या Slavia का नाम रैपिड की जगह लेने वाली कार के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जो MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और यह ज्यादा बड़ी और स्पेसियस होगी

इंडिया 2.0 प्रोडेक्ट के तहत स्कोडा (Skoda) और फॉक्सवैगन (Volkswagen) आने वाले महीनों में भारी स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित मिड साइज की एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसके बाद रैपिड और वेंटो की जगह पर एक मिड-साइज़ सेडान को लॉन्च करेगी। भारत में रैपिड की जगह लेने वाली कार को 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

हमने हाल ही में आपको फॉक्सवैगन वर्चुस (Volkswagen Virtus) पर बेस्ड Vento की जगह लेने वाली कार की तस्वीरों को दिखाया है। इस चेक रिपब्लिकन ऑटोमेकर ने हाल ही में Slavia नाम को ट्रेडमार्क किया है और इस तरह इस सेडान पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है या Laura नेमप्लेट की विशिष्ट पहचान के साथ वापसी हो सकती है।

टेस्टिंग के दौरान देखा गया मॉडल सिग्नेचर बटरफ्लाई फ्रंट ग्रिल, पतले हेडलैंप, मौजूदा रैपिड की तुलना में एक बड़ा ग्रीनहाउस, रैपराउंड एलईडी टेल लैंप, शार्क फिन एंटिना, रेकेड विंडशील्ड, ब्लैक अलॉय व्हील्स की उपस्थिति को इंगित करता है। कार के बढ़े हुए डाइमेंशन का अर्थ है कि इसमें अब ज्यादा केबिन स्पेस होगा।

Skoda-Laura-Spied-1

स्थानीय सामग्री के ज्यादा इस्तेमाल के साथ MQB A0 पर आधारित स्कोडा संभवतः Laura/Slavia के साथ ज्यादा खरीददारों को लक्षित करेगी और यह मध्य-आकार के सेडान के प्रति उत्साही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी। यह कार 4,480 मिमी लंबी, 1,749 मिमी चौड़ी और 2,651 मिमी के व्हीलबेस के साथ रैपिड की तुलना में 67 मिमी लंबी और 50 मिमी चौड़ी होने की उम्मीद है।

बूटस्पेस क्षमता 520 लीटर से ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि स्कोडा क्लास-लीडिंग वॉल्यूम को लक्षित करेगा। पावर देने के लिए कार में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें पहला यूनिट 115 पीएस की पावर उत्पन्न करता है, जबकि बाद वाला यूनिट स्कोडा कुशाक और Taigun में 150 पीएस की पावर विकसित करता है।

Skoda-Laura-Spied

दोनों यूनिट को स्टैंडर्ड के रूप में छह-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा जाएगा, जबकि छोटे पेट्रोल इंजन में छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर एटी और 1.5-लीटर पेट्रोल में दोहरे क्लच ऑटो की ज्यादा संभावनाएं हैं। कार में रिडिजाइन किया गया इंटीरियर होगा और इसमें वायरलेस चार्जर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, माय स्कोडा इन-कार कनेक्टेड टेक, आल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी देखे जाएंगे।