Skoda Auto और Volkswagen हर 6 महीने लॉन्च करेगी एक नई कार

skoda-vision-IN-SUV-india

स्कोडा और फॉक्सवैगन अगले साल से हर छह महीने में एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं और इनका उत्पादन 2022 से शुरू हो जाएगा

स्कोडा ऑटो (Skoda Auto India) और फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) अगले कुछ वर्षों में अपने उत्पादन में लगभग तीन गुना वृद्धि करना चाहती है और इसके पहले कंपनियों ने 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी कई नई कारों की लाइनअप को शोकेस किया था। बता दें कि स्कोडा और वीडब्ल्यू भारी निवेश के साथ भारत 2.0 प्रोजेक्ट के तहत घरेलू बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए कार्यरत हैं।

नए प्रोडक्ट के तहत MQB A0 IN प्लेटफ़ॉर्म पर कारों का उत्पादन किया जा सकता है, जिसके कारण कीमतों को कम रखने में भी मदद मिलेगी। खबरों के मुताबिक स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया 2022 तक अपने उत्पादन को दो लाख यूनिट तक पहुंचाएगी और स्थानीय बिक्री और निर्यात के माध्यम से दोनों कंपनियां सबसे पहले मिड-साइज एसयूवी को लॉन्च करेंगी।

चेक रिपब्लिक कार निर्माता कंपनी सबसे पहले विज़न इन कॉन्सेप्ट पर आधारित एक पाँच-सीटर को विकसित करेगी, ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए फॉक्सवैगन टैगुन में स्कोडा की एसयूवी के साथ कई समानताएं होंगी। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया अपनी साझेदारी को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए गंभीर दिख रही हैं।

Volkswagen-Taigun

 

स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक गुरप्रताप बोपाराय ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ब्रांड अगले दो वर्षों के भीतर पूरी क्षमता से उत्पादन संयंत्र संचालित करने की उम्मीद करता है और कुल 3 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखता है। ग्रूप साल 2021 से उत्पादन शुरू करेगा और हर छह महीने में एक नया मॉडल लॉन्च करेगी। उन्होंने कहा कि अन्य निर्माताओं के साथ साझेदारी स्पष्ट रूप से उस क्षमता का विस्तार करने में मदद करेगी।

एक अन्य खबर के मुताबिक हाल ही में स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने कथित रूप से एक अनुबंध निर्माण की साझेदारी के लिए एमजी मोटर्स (MG Motor) के साथ बैठक बुलाई थी। स्कोडा साल 2021 से अपना उत्पादान शुरू कर सकती है और इसकी पहुंच 100 से ज्यादा इंटरनेशनल बाजारों तक जा सकती है। इसके अलावा स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) भारत में एसयूवी सेगमेंट में आक्रामक तरीके से काम रही है, जिसमें कारोक और आगामी विज़न इन एसयूवी प्रमुख है।

2020-skoda-octavia

ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ हफ्ते पहले वैश्विक लेवल पर अनावरण की गई Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लाया जा सकता है। हाल ही में कंपनी के डाइरेक्टर (सेल्स, सर्विस और मार्केटिंग) Zac Hollis ने ट्विटर पर कहा कि स्कोडा Enyaq iV एसयूवी को लॉन्च करने की संभावनाओं का आकलन कर रही है। हालांकि हम यह मानकर चल सकते हैं कि साल 2022 के पहले यह कार भारत में लॉन्च नहीं होगी।