Skoda Kylaq को अप्रैल के अंत तक कम कीमत पर खरीदने का मौका, जल्द उठाएं लाभ

Skoda Kylaq Compact SUV
Pic Source: AbhinAv Mangulkar

Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती कीमत क्लासिक एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए 7.89 लाख रुपये है

स्कोडा वर्तमान में घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती पेशकश के रूप में Kylaq को बेचती है। कॉम्पैक्ट एसयूवी को पिछले साल नवंबर की शुरुआत में पेश किया गया था और इसको शुरुआत से ही ग्राहकों का जबरदस्त प्यार मिला है। स्कोडा काइलैक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत क्लासिक एंट्री-लेवल ग्रेड के लिए 7.89 लाख रुपये है, जो केवल मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसे अब 31 अप्रैल 2025 तक इन्हीं दामों पर बेचा जाएगा।

Skoda Kylaq कई वेरिएंट में उपलब्ध है, जो पेट्रोल इंजन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प प्रदान करता है। सिग्नेचर ट्रिम मैनुअल वर्जन की कीमत 9.59 लाख रुपये और ऑटोमैटिक की कीमत 10.59 लाख रुपये है। वहीं सिग्नेचर+ वेरिएंट की कीमत मैनुअल में 11.40 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रिम में 12.40 लाख रुपये है।

टॉप-आफ द लाइन वेरिएंट की बात करें, तो प्रेस्टीज मॉडल की कीमत मैनुअल वर्जन के लिए 13.35 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, सभी कीमतें) है। लॉन्च होने के एक हफ्ते से भी कम समय में इस 5-सीटर ने 10,000 से ज्यादा बुकिंग प्राप्त कर ली थी और चेक ऑटोमेकर ने हाई डिमांड के कारण दिसंबर में बेस मॉडल के लिए बुकिंग रोक दी थी।

skoda Kylaq-5

इस कैलेंडर वर्ष के पहले महीने में बुकिंग फिर से शुरू हुई है। पहले 33,333 खरीदारों को 3 साल का स्टैंडर्ड मेंटेनेंस पैकेज भी मिलेगा। स्कोडा काइलैक का वेटिंग पीरियड चार महीने तक है और ब्रांड अगले महीने तक एसयूवी की 33,000 यूनिट डिलीवर करने की योजना बना रहा है। मांग को पूरा करने के लिए स्कोडा ने अपने चाकन प्लांट में उत्पादन को बढ़ा दिया है।

ग्राहकों के पास चुनने के लिए पांच रंग विकल्प हैं, जिनमें ऑलिव गोल्ड, टॉरनेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट है। बेस क्लासिक ट्रिम छह एयरबैग, तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, मैनुअल डे/नाइट IRVM, ट्रैक्शन कंट्रोल और अन्य सुविधाओं के अलावा ऑटो इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम सहित फीचर्स से लैस है।

skoda Kylaq-6

स्कोडा काइलैक की कुछ प्रमुख विशेषताओं की बात करें, तो ये लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6-वे पावर-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कंसोल और ड्राइवर व को-पैसेंजर के लिए वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आती है।

स्कोडा काइलैक 446-लीटर की बूट क्षमता के साथ अपने सेगमेंट में भी आगे है। इसे पावर देने के लिए 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 114 बीएचपी की अधिकतम पावर और 178 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड एटी के साथ जोड़ा गया है। इसे स्थानीयकृत MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।