स्कोडा कुशाक बनाम किआ सेल्टोस बनाम हुंडई क्रेटा – जानें कौन सी एसयूवी है सबसे सस्ती

Skoda Kushaq vs seltos vs creta

यहाँ हमने हाल ही में लॉन्च हुई स्कोडा कुशाक पेट्रोल के कीमतों की तुलना किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वैरिएंट से की है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल ही में भारत में सबसे प्रतिस्पर्धी मिड साइज सेगमेंट में अपनी नई एसयूवी स्कोडा कुशाक को लॉन्च किया है, जो कि कंपनी के महत्वपूर्ण इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत निकलने वाला पहला वाहन है। कंपनी को इस कार से काफी उम्मीदें हैं। कंपनी ने इस एसयूवी को भारी स्थानीयकृत MQB A0 IN प्लेटफार्म पर विकसित किया है।

भारत में स्कोडा कुशाक को एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ तीन ट्रिम और सात वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत 10.50 लाख रूपए से शुरू है, जो कि टॉप वेरिएंट में 17.60 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारत में इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, रेनो डस्टर जैसी कारों से है। हम यहाँ नई स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के पेट्रोल वैरिएंट की कीमतों में तुलना करने जा रहे हैं।

देश में स्कोडा कुशाक को किसी भी डीजल इंजन के साथ पेश नहीं किया जा रहा है और यह 1.0-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई के साथ दो पेट्रोल पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। पहला यूनिट 115 पीएस की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 150 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है।

skoda-kushaq-17.jpg

ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी ने स्कोडा कुशाक के बेस वेरिएंट एक्टिव 1.0 लीटर की कीमत 10.50 लाख रूपए तय की है, जो कि टॉप वेरिएंट स्टाइल 1.5 लीटर डीएसजी के लिए 17.60 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इसी तरह कुशाक की प्रमुख कॉम्पिटेटर हुंडई क्रेटा की बात करें तो इसे दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है, जिसमें पहला 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो कि 115 पीएस की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6-स्पीड MT और CVT के साथ है, जबकि दूसरा 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो कि 140 पीएस की पावर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जिसे केवल 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है।

Hyundai-Creta-7.jpg

स्कोडा कुशाक हुंडई क्रेटा किआ सेल्टोस
एक्टिव 1.0 टीएसआई (10.50 लाख रूपए) ई (9.99 लाख रूपए) एचटीई (9.95 लाख रूपए)
एम्बिशन 1.0 टीएसआई (12.80 लाख रूपए) ईएक्स (10.96 लाख रूपए) एचटीके (10.74 लाख रूपए)
एम्बिशन 1.0 टीएसआई एटी (14.20 लाख रूपए) एस (12.19 लाख रूपए) एचटीके प्लस (11.79 लाख रूपए)
स्टाइल 1.0 टीएसआई (14.60 लाख रूपए) एसएक्स एक्ज्यूकेटिव (13.18 लाख रूपए) एचटीके प्लस आईएमटी (12.19 लाख रूपए)
स्टाइल 1.0 टीएसआई एटी (15.80 लाख रूपए) एसएक्स (13.96 लाख रूपए) एचटीएक्स (13.65 लाख रूपए)
स्टाइल 1.5 टीएसआई (16.20 लाख रूपए) एसएक्स सीवीटी (15.44 लाख रूपए) एचटीएक्स सीवीटी (14.65 लाख रूपए)
स्टाइल 1.5 टीएसआई डीएसजी (17.60 लाख रूपए) एसएक्स (ऑप्शनल) सीवीटी (16.65 लाख रूपए) जीटीएक्स (ऑप्शनल) (15.35 लाख रूपए)
एसएक्स टर्बो (16.66 लाख रूपए) जीटीएक्स प्लस (16.65 लाख रूपए)
एसएक्स (ऑप्शनल) टर्बो (17.70 लाख) जीटीएक्स प्लस डीसीटी (17.44 लाख रूपए)

तीसरा 1.5 लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो कि 113.4 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबाक्स के साथ जुड़ा है। हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रूपए से शुरू होती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 17.70 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है।

इसी तरह इस सेगमेंट की एक और प्रमुख दावेदार किआ सेल्टोस की बात करें तो इसे भी क्रेटा की तरह एक डीजल इंजन और दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमे पहला 1.5 लीटर NA पेट्रोल यूनिट 115 पीएस की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह इंजन 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT और CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

kia-sonet_-2.jpgसेल्टोस का दूसरा 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट 140 पीएस की पावर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी के साथ पेश किया जाता है, जबकि तीसरा 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है। किआ सेल्टोस के पेट्रोल वेरिएंट के कीमत की बात करें तो यह 9.95 लाख से शुरू होकर 17.44 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस तरह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक तीनों एसयूवी अपने पेट्रोल पावरट्रेन के साथ समान हैं, लेकिन बात कीमत को लेकर की जाए तो सेल्टोस अपने दोनों प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले थोड़ी सस्ती है।