स्कोडा कुशाक शुरू में 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ होगी लॉन्च

Skoda-Kushaq-14.jpg

डीलर सूत्रों की मानें तो स्कोडा इंडिया पहले केवल 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ कुशाक एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है

स्कोडा 28 जून को भारतीय बाजार में अपनी प्रमुख एसयूवी स्कोडा कुशाक को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि डीलर सूत्रों की मानें तो निर्माता उक्त तारीख को केवल 1.0-लीटर टीएसआई एडिशन को लॉन्च करेगी, जिसकी डिलीवरी 12 जुलाई से शुरू होगी। इसके बाद पोर्टफोलियो में 4 अगस्त को 1.5-लीटर टीएसआई वर्जन को जोड़ा जाएगा।

स्कोडा कुशाक को मिल रहा 1.0 लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड इंजन 3-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट है, जो 115 पीएस की अधिकतम पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है और इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ दो ट्रांसमिशन विकल्पों में पेश किया जाएगा। कंपनी कुशाक एसयूवी के कीमतों का खुलासा लॉन्च के दिन यानी 28 जून को ही करेगी।

दूसरी ओर 1.5 लीटर टीएसआई इंजन 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है, जो 150 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है। इस यूनिट को ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी डुअल-क्लच ऑटोमैटिक दिया गया है। खरीददारों के लिए स्कोडा कुशाक एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ तीन ट्रिम लेवल और कुल सात वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

Skoda-Kushaq-12.jpgकुशाक 1.0-लीटर टीएसआई मैनुअल तीन ट्रिम लेवल मे पेश होगी, जबकि 1.0 लीटर ऑटोमेटिक केवल मिड-स्पेक ‘एम्बिशन’ और टॉप-स्पेक ‘स्टाइल’ तक ही सीमित होगी। दूसरी ओर 1.5 लीटर टीएसआई इंजन एमटी और डीएसजी दोनों संस्करण केवल टॉप स्टाइल ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी। इसके अलावा कुशाक ब्रिलियंट सिल्वर, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील, टॉरनेडो रेड और हनी ऑरेंज के साथ कुल 5 कलर विकल्प में उपलब्ध होगी।

स्कोडा कुशाक को फीचर्स के रूप में ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट्स, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (मल्टी-फ़ंक्शन), ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, कीलेस एंट्री, पुश- बटन स्टार्ट/स्टॉप, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एंबियंट केबिन लाइटिंग आदि मिलेंगी।

Skoda-Kushaq-13.jpg

भारत में कुशाक की कीमत 9.5 लाख रूपए से लेकर 17 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के बीच होने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने पर नई स्कोडा कुशाक एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और रेनो डस्टर जैसी कारों से होगा। इसके अलावा आने वाले महीनों में फॉक्सवैगन तैगुन को भी भारत में पेश किया जाएगा। यह फॉक्सवैगन एसयूवी कुशाक के साथ अपने प्लेटफार्म और पावरट्रेन विकल्पों को साझा करेगी।