अक्टूबर 2021 में स्कोडा कुशाक की बिक्री 2,400 यूनिट के हुई पार

Skoda-Kushaq-12.jpg

अक्टूबर 2021 में स्कोडा ने कुशाक की मदद से अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 116 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने पिछले महीने यानि अक्टूबर 2021 में कुल मिलाकर 3,065 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि अक्टूबर 2020 में बेची गई 1,421 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 116 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने सितंबर 2021 में भी 3,027 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 38 यूनिट की ज्यादा बिक्री है।

इस तरह स्पष्ट है कि स्कोडा ने अपनी बिक्री में मासिक और सालाना दोनों आधार पर उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है और निश्चित तौर पर हाल ही में लॉन्च की गई स्कोडा कुशाक मिड साइज एसयूवी ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है। वास्तव में जून 2021 में लॉन्च होने के बाद कुशाक की वजह से स्कोडा पिछले कई महीनों से अपनी बिक्री में सालाना आधार पर तीन अंकों में वृद्धि दर्ज कर रही है।

इसके अलावा स्कोडा सुपर्ब, स्कोडा ऑक्टाविया और स्कोडा रैपिड ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में स्कोडा की कुल मिलाकर 2,413 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर भी उभरी है। कंपनी ने अगस्त 2021 में भी कुशाक की 2,904 यूनिट और सितंबर 2021 में 2,158 यूनि‍ट की बिक्री की है।skoda-kushaq-15.jpgभारत में स्कोडा कुशाक को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया गया है, जो कि वर्तमान में देश का सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट है और यहां किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा जैसी कारों का दबदबा है। ऐसे में स्कोडा कुशाक की यह बिक्री काफी शानदार कही जा सकती है और इसकी बिक्री देश में स्कोडा ब्रांड को नए सिरे से परिभाषित कर रही है।

यह 5-सीटर एसय़ूवी खरीददारों के लिए एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे फीचर्स के रूप वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल आदि मिल रहे हैं। कार में यात्रियों की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (स्टैंडर्ड) और रियर पार्किंग सेंसर आदि भी दिए गए हैं।Skoda-Kushaq-13.jpgस्कोडा कुशाक को पावर देने के लिए 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें पहला यूनिट 115 पीएस की अधिकतम पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 50 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में इंजन 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी डुअल-क्लच ऑटोमैटिक शामिल है। हाल ही में स्कोडा ने कुशाक की कीमत 30,000 रूपए तक बढ़ाई है, जिससे इसकी शुरूआती कीमत 10.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो गई है।