भारत में स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन जल्द होगी लॉन्च

skoda-kushaq-4-1

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन एडिशन में पैनोरैमिक सनरूफ और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में जून 2021 में अपनी मिड साइज एसयूवी कुशाक को लॉन्च किया था और इसे देश में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। भारत में अपनी सफलता से उत्साहित होकर स्कोडा अब अपने कुशाक लाइनअप को विस्तार देना चाहती है। दरअसल कंपनी भारत में कुशाक के मोंटे कार्लो एडिशन को पेश करने की योजना बना रही है और जिसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

खबरों की मानें तो स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन एडिशन में कुछ नए इक्वीपमेंट और फीचर्स मिलेंगे। इस नए एडिशन में पैनोरैमिक सनरूफ और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि होगा। नए वेरिएंट को 8 इंच के वर्चुअल कॉकपिट के साथ भी पेश किया जाएगा, जो कि आगामी मिड साइज सेडान स्कोडा स्लाविया के साथ भी पेश किया जाता। साथ ही यह फॉक्सवैगन तैगुन में पहले से ही उपलब्ध है।

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन स्लाविया के साथ अपने रूफ लाइनर को साझा कर सकती है। माना जा रहा है कि इन सुविधाओं के जुड़ने से कुशाक एक पूर्ण पैकेज बन जाएगा और भारत में ज्यादा से ज्यादा खरीददरों को आकर्षित करेगा। इसके अलावा इस वेरिएंट के साथ ब्लैक कॉन्ट्रास्टिंग रूफ, ORVMs और अलॉय सहित कुछ स्पोर्टी विज़ुअल ट्विक्स की भी उम्मीद की जा सकती है।Skoda-Kushaq-14.jpgफीचर्स के रूप में स्कोडा कुशाक को वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल आदि मिलते हैं, जबकि एसयूवी में यात्रियों की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (स्टैंडर्ड) और रियर पार्किंग सेंसर आदि दिया गया है। भारत में कुशाक की शुरूआती कीमत 10.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।

वर्तमान में स्कोडा कुशाक को एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है, जबकि मोंटे कार्लो एडिशन इस लाइनअप का टॉप वेरिएंट होगा, जो कि इसकी पेशकश को और भी आकर्षक बनाने में मदद करेगा। हालांकि मोंटे कार्लो एडिशन के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा और यह मौजूदा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी।Skoda Kushaqकुशाक का पहला 1.0-लीटर, टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 178 न्यूटन मीटर का ट़ॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर, टीएसआई, टर्बो पेट्रोल इंजन 148 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्पों के साथ आते हैं।