भारत में स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन 9 मई को होगी लॉन्च

kushaq monte carlo-2

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे, लेकिन इंजन विकल्प रेग्यूलर मॉडल के समान होगा

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जून 2021 में कुशाक के साथ देश में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश किया था। इस मॉडल ने भारतीय बाजार में अपनी 10 महीने की सफल यात्रा पूरी कर ली है। अब यह कार एक नया विशेष एडिशन प्राप्त करने के लिए तैयार है। कंपनी भारत में कुशाक के नए मोंटे कार्लो एडिशन को लाने वाली है।

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन में स्पोर्टी ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट होंगे और इसे कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाएंगी। अब खबर है कि इस नए मॉडल को भारत में 9 मई 2022 को लॉन्च किया जाएगा। यह एडिशन रेंज-टॉपिंग स्टाइल ट्रिम पर आधारित होगा और इसे रेड और व्हाइट कलर विकल्पों में पेश किया जा सकता है।

इसके फ्रंट ग्रिल पर क्रोम सराउंड और फ्रंट बंपर पर सिल्वर एक्सेंट को ब्लैक फिनिश से रिप्लेस किया जाएगा, जबकि ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट विंग मिरर्स, रूफ और फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स पर भी देखा जाएगा। एसयूवी में फ्रंट फेंडर व टेलगेट पर मोंटे कार्लो बैज होगा। यह एडिशन नए 205/55 R17 की साइज वाले टायर से लैस होगा और इसके अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन आउटगोइंग जनरेशन वाली ऑक्टेविया RS 245 जैसा होगा।kushaq monte carlo-3इंटीरियर में अपडेट के साथ इसे एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जबकि यहाँ स्पोर्टी रेड ग्राफिक्स और ड्यूल-टोन रेड और ब्लैक अपहोल्स्ट्री होगी जो इसकी इंटीरियर थीम की पूरक होगी। इस एडिशन के डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और चारों डोर पर नए रेड कलर के इंसर्ट भी देखने को मिलेंगे।

स्कोडा कुशाक मोटें कॉर्लो एडिशन रेग्यूलर स्टाइल ट्रिम की तहरह सबवूफर के साथ 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक वाइपर और हेडलैम्प्स और फुल एलईडी हेडलैम्प्स जैसी कई सुविधाओं के साथ पेश जाएगी।Skoda Kushaq Monte Carloभारत में कुशाक को 1.0-लीटर, टीएसआई, पेट्रोल (115 बीएचपी की पावर/175 एनएम का टॉर्क) और 1.5-लीटर, टीएसआई, पेट्रोल (150 बीएचपी की पावर/250 एनएम का टॉर्क) के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों शामिल हैं। नए कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन की कीमत रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले लगभग 80,000 रुपए से लेकर 1 लाख रूपए तक ज्यादा हो सकती है।