स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन भारत में जल्द होगी लॉन्च

kushaq-monte-carlo.jpg

स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन को कई क़ॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ कुछ नए फीचर्स मिलेंगे, हालांकि इंजन विकल्प समान रहने की उम्मीद है

स्कोडा इंडिया जल्द ही भारतीय बाजार में कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसे देश में अप्रैल 2022 में लॉन्च किया जाएगा और इसके पहले इस एडिशन को भारत में देखा भी गया है। इस वेरिएंट में रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किए जाएंगे।

वास्तव में कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन को रैपिड मोंटे कार्लो की तर्ज पर ट्रीटमेंट प्राप्त होंगे, जबकि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव होंगे। हालाँकि इसके कई फीचर्स व डिजाइन एलिमेंट रेग्यूलर मॉडल के समान होंगे। यह एडिशन लगभग सभी कॉस्मेटिक अंतरों का पालन उसी प्रकार करेगा, जो वैश्विक स्तर पर उपलब्ध स्कोडा मोंटे कार्लो मॉडलों पर देखे जाते हैं।

इस एसयूवी को एक्सटेरियर में ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट मिलता है और सभी क्रोम बिट्स और क्रोम बैजिंग अब ब्लैक है। इसे देश में रेड और व्हाइट एक्सटेरियर पेंट स्कीम के साथ भी पेश किए जाने की संभावना है। यह एडिशन 205/55 R17 की साइज वाले टायरों पर भी सवारी करेगा, जो पिछले जेनरेशन वाली ऑक्टेविया आरएस के समान है। साथ ही फ्रंट फेंडर पर मोंटे कार्लो की बैजिंग होगी।kushaq monte carlo-2इंटीरियर में कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन को फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो कुशाक के अन्य वेरिएंट पर देखी गई एनालॉग यूनिट की जगह लेगा। नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्लाविया सेडान की तरह सेटअप होगा, लेकिन यह रेड कलर के ग्राफिक्स के साथ आएगा, जो मोंटे कार्लो थीम के अनुरूप होगा। इसके सीटों में मोंटे कार्लो बैजिंग के साथ ड्यूल टोन रेड-ब्लैक अपहोल्स्ट्री मिलेगी और डैशबोर्ड, चारों डोर और सेंटर कंसोल पर रेड एसेंट होंगे।

इसे आल एलईडी हेडलैंप, ऑटोमेटिक वाइपर और हेडलैम्प्स (फॉलो मी होम फीचर के साथ), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, छह-स्पीकर, सबवूफर के साथ साउंड सिस्टम, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि मिलेगा। खबरों की मानें तो यह एडिशन अन्य वेरिएंट की तरह ही सिंगल सनरूफ के साथ आएगी।kushaq monte carlo-4हालाँकि इसके इंजन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसके तरह यह 1.0-लीटर, पेट्रोल (115 एचपी) और 1.5-लीटर, पेट्रोल इंजन (150 एचपी) द्वारा संचालित होती रहेगी, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 7-स्पीड DSG शामिल है। कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले 80,000 रुपए से 1,00,000 रुपए तक ज्यादा महंगी हो सकती है।