Skoda Kushaq (क्रेटा प्रतिद्वंदी )की बुकिंग जून से होगी शुरू

skoda-kushaq

2021 स्कोडा कुशाक को दो टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध होंगे

स्कोडा (Skoda) ने आधिकारिक तौर पर अपनी मिड साइज एसयूवी स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) से पर्दा हटा दिया है और फॉक्सवैगन ग्रुप के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत निर्मित किया गया यह पहला उत्पाद है। इस एसयूवी को कंपनी के नए MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें 95 प्रतिशत तक स्थानीयकरण है।

निर्माता ने हाल ही में खुलासा किया है कि कुशाक की कीमतों की घोषणा इस साल जून में घोषित की जाएगी और इसके एक महीने बाद जुलाई में इसकी बिक्री शुरू होगी। भारत में लॉन्च होने पर आगामी स्कोडा कुशाक का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, रेनो डस्टर जैसी कारों से होगा।

डिजाइन की बात करें तो कुशाक काफी मस्कुलर एक्सटेरियर के साथ है, जिसे LED DRLs के साथ LED हेडलैंप और टेललैंप्स मिलते हैं। इसमें क्रोम सराउंड के साथ ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल, रूफ रेल और स्पोर्टी रूफ-माउंटेड रियर स्पॉयलर भी मिलता है। नीचे की ओर कार को व्हील मेहराब के साथ-साथ ब्लैक प्लास्टिक का आवरण भी मिलता है।

फ्रंट और रियर बंपर में सिल्वर-फिनिश्ड स्किड प्लेट्स हैं, और हम यहाँ खूबसूरत ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स का एक सेट भी देखते हैं। इंटीरियर डिजाइन भी बेहद प्रभावशाली है और फीचर्स लिस्ट बड़ी है। कुशाक के केबिन में ब्लैक और ग्रे कलर का थीम है, जिसमें पियानो ब्लैक कलर इन्सर्ट दिए गए हैं। एसयूवी को 10.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (स्कोडा प्ले कनेक्टेड कार तकनीक के साथ) मिलता है।

इसके अलावा पैकेज में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (मल्टी-कलर एमआईडी के साथ एनालॉग डायल), वेंटीलेटेड सीटें (फ्रंट रो), इलेक्ट्रिक सनरूफ और सब-वूफर के साथ स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है, जबकि इसमें सुरक्षा के पहलूओं का भी ध्यान रखा गया है और इसे छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-टकराव ब्रेकिंग सिस्टम आदि मिलता है।

पावर देने के लिए कार को दो विकल्प मिलेंगे, जिसमें पहला 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 115 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

दूसरा इंजन विकल्प 1.5-लीटर TSI पेट्रोल है, जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG के साथ आ सकता है। कीमत की बात करें तो स्कोडा कुशाक की कीमत 9 लाख रूपए से लेकर 17 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के बीच हो सकती है।