भारत में स्कोडा कुशाक की बुकिंग केवल 6 महीने में 20,000 के पार

Skoda-Kushaq-12.jpg

स्कोडा कुशाक को भारत में जून 2021 में लॉन्च किया गया था और इसकी बुकिंग केवल 6 महीने में 20,000 पार कर गई है

स्कोडा ऑटो इंडिया हाल ही में पेश किए गए अपने नए मॉडलों की बदौतल भारत में सफलता हासिल कर रही है। यह कंपनी ने भारत में फॉक्सवैगन एजी के बैनर के तले और भी नए मॉडल लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें सेडान और एसयूवी दोनों शामिल है। ये कारें भविष्य भारत की सड़कों पर चलती हुई नजर आएंगी।

स्कोडा द्वारा इस साल भारत में लॉन्च किए गए सबसे नए उत्पाद की बात करें तो इसके लिए मिड-साइज एसयूवी स्कोडा कुशाक काफी आशाजनक रही है। इस एसयूवी को भारत में जून 2021 में समूह के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया गया था और अब इसकी बुकिंग भारत में 20,000 को पार कर गई है।

भारत में यह एसयूवी किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा जैसे बड़े नामों के मुकाबले है, लेकिन इस सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद भी अपनी अलग पहचान और जगह बनाने में सफल रही है। भारत में इस एसयूवी की औसतन मासिक बिक्री 2,500 यूनिट से भी ज्यादा रही है। इस तरह स्पष्ट है कि यह एसयूवी भारत में एक सफल प्रोडक्ट बनकर उभरी है।इसके अलावा सेमीकंडक्टर की कमी के बीच भी स्कोडा इंडिया ने नवंबर 2021 में कुशाक की मदद से 2,196 यूनिट की बिक्री की थी, जो नवंबर 2020 के मुकाबले 108 प्रतिशत की वृद्धि है। वर्तमान में स्कोडा कुशाक की कीमत 10.49 लाख रूपए से लेकर 17.59 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रूपए तक है और यह फॉक्सवैगन एजी ब्रांड के MQB A01 आर्किटेक्चर पर आधारित है।

स्कोडा कुशाक में विज़न इन कॉन्सेप्ट के समान लेआउट को बरकरार रखा गया है और यह समकालीन डिजाइन दर्शन का पालन करती है। फीचर्स के रूप में इसे एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि मिलता है और इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट, 12 वी पावर सॉकेट की भी सुविधा है।स्कोडा कुशाक को पावर देने के लिए 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टीएसआई टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टीएसआई इंजन मिला है, जिसमें पहला यूनिट 116 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। दोनों इंजन के साथ स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जबकि 1.0-लीटर, टीएसआई इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी और 1.5-लीटर इंजन को वैकल्पिक 7-स्पीड डीएसजी मिला है।