अगस्त 2021 की बिक्री में स्कोडा कुशाक ने मारूति एस-क्रॉस को दी मात

Skoda-Kushaq-12.jpg

स्कोडा ने अगस्त 2021 में कुशाक की 2,904 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में मारुति एस-क्रॉस और टाटा हैरियर की बिक्री से ज्यादा है

स्कोडा ऑटो इंडिया ने अगस्त 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 3,829 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 1,003 यूनिट कारों के मुकबले सालाना आधार पर 282 फीसदी की भारी वृद्धि है। इसके अलावा ब्रांड ने जुलाई 2021 में भी 3,080 यूनिट की बिक्री के साथ मासिक आधार पर भी करीब 24 फीसदी की वृद्धि हुई है।

इस तरह स्कोडा ने अपनी बिक्री में न केवल सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की है, बल्कि अगस्त 2021 में जुलाई 2021 की तुलना में 800 यूनिट ज्यादा कारें बेची है, जो कि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण एक अच्छा आकड़ा है। ब्रांड की बढ़ी हुई बिक्री का श्रेय निश्चित तौर पर जून 2021 में पेश की गई कुशाक एसयूवी को दिया जा सकता है।

स्कोडा ने अगस्त 2021 में कुशाक एसयूवी की 2,904 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त में मारुति एस-क्रॉस की बेची गई 2,522 यूनिट से 382 यूनिट ज्यादा है। इसके अलावा कुशाक की बिक्री टाटा हैरियर के 2,743 यूनिट से 161 यूनिट ज्यादा है। हालांकि कुशाक के मुकाबले एस-क्रॉस व हैरियर जैसी कारें काफी अलग हैं, लेकिन इन दोनों को भी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में रखा जाता है। इसलिए अब इसे इस सेगमेंट का प्रमुख दावेदार कहा जा सकता है।skoda-kushaq-15.jpgवास्तव में कुशाक का प्रमुख मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स और रेनो डस्टर जैसी कारों से हैं और स्कोडा को उम्मीद है कि कुशाक की आने वाले दिनों में बाजार में हिस्सेदारी बढ़ेगी और इसकी बिक्री में और भी इजाफा होगा। कंपनी का कहना है कि हम भारत में अपने भविष्य को लेकर आशान्वित हैं और लोगों का प्यार हमें मिल रहा है।

भारत में स्कोडा कुशाक को 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ संचालित है, जिसमें पहला यूनिट 115 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। दूसरा इंजन 150 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है।Skoda-Kushaq-13.jpgकुशाक को एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग आदि मिले हैं, जबकि छह एयरबैग, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर भी सेफ्टी पैकेज का हिस्सा है। कुशाक की कीमत 10.50 लाख रूपए से लेकर 17.60 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक है।