स्कोडा कुशाक के बेस वेरिएंट को जल्द मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

Skoda-Kushaq-12.jpg

भारत में स्कोडा कुशाक को 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है और यह एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है

भारत में स्कोडा ऑटो इंडिया ने 28 जून 2021 को अपने इंडिया 2.0 प्रोजक्ट के तहत कुशाक एसयूवी को लॉन्च किय़ा था, जिसकी कीमत 10.50 लाख रूपए से लेकर 17.60 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह एसयूवी भारतीय खरीददारों के लिए एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ 3 ट्रिम और 7 वेरिएंट में उपलब्ध है। भारत में कुशाक का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और रेनो डस्टर जैसी कारों से है।

हाल ही में लीक हुए एक दस्तावेज़ की मानें तो जल्द ही स्कोडा ऑटो इंडिया भारत में कुशाक की पेशकश को और भी आकर्षक बनाने के लिए एंट्री लेवल वेरिएंट के साथ भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को पेश कर सकती है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी कुशाक के तीन वेरिएंट में से केवल दो वेरिएंट (एम्बिशन और स्टाइल) को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ बेचा जाता है।

वर्तमान में स्कोडा कुशाक को 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला यूनिट 115 पीएस की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।Skoda-Kushaq-automatic

इसी तरह दूसरा यूनिट 150 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वर्तमान में 1.0 लीटर इंजन को एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ पेश किया जाता है, जबकि 1.5-लीटर इंजन के साथ टॉप स्पेक स्टाइल वेरिएंट को पेश किया जाता है।

लीक दस्तावेज़ की मानें तो जल्द ही कुशाक के बेस एक्टिव वेरिएंट को भी 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कंपनी 1.0 लीटर एम्बिशन ऑटोमैटिक वेरिएंट की ज्यादा मांग को देखते हुए बेस एक्टिव वेरिएंट के साथ भी ऑटोमेटिक विकल्प पेश कर सकती है।Skoda-Kushaq-14.jpgफिलहाल अभी कुशाक के एम्बिशन और स्टाइल 1.0 लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत क्रमशः 14.19 लाख रुपए और 15.79 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है, लेकिन अगर एक नए एंट्री लेवल ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरूआत होती है, तो इसकी कीमत 12 लाख रुपए तक हो सकती है, जो कि इसे एम्बिशन मैनुअल वेरिएंट की तुलना में ज्यादा किफायती विकल्प बना देगा।