स्कोडा कुशाक – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

skoda-kushaq-15.jpg

भारत में स्कोडा कुशाक को 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल और 1.5 लीटर टीएसआई 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है

भारतीय कार उद्योग को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट ने नए सिरे से परिभाषित किया है और इनका अच्छा स्पेस, इंटीरियर और व्यवहारिक नेचर लोगों के बीच इन्हें लोकप्रिय बनाने में मदद करता है। भारत में इस वक्त उपलब्ध मिड साइज एसयूवी की बात करें तो यहाँ हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर जैसे कई लोकप्रिय नाम देखे जा सकते हैं और इन्होंने संबधित कंपनियों की बिक्री को भी नया आयाम दिया है।

भारत में इस सेगमेंट में बढ़ते सेल्स वॉल्यूम को ध्यान में रखते हुए स्कोडा ने अपनी दावेदारी पेश की है और हाल ही में देश में अपने महत्वाकांक्षी इंडिया 2.0 के तहत पहला प्रोडक्ट स्कोडा कुशाक को लॉन्च किया है। यह एसयूवी भारत में कंपनी के भविष्य के लिए काफी मायने रखती है और इसका निर्माण MQB A0 IN प्लेटफार्म पर किया गया है। कंपनी ने इस कार के कॉन्सेप्ट वर्जन को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में स्कोडा विजन इन के रूप में प्रदर्शित किया था।

स्कोडा कुशाक का आकार

स्कोडा कुशाक के आकार की बात करें तो यह 4,225 मिमी लंबी, 1,760 मिमी चौड़ी और 1,612 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2651 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिमी का है। स्कोडा कुशाक का कुल वजन वेरिएंट के आधार पर 1185 किलो से लेकर 1235 किलो तक है। इसमें लीटर का 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, वही इसमें 350 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है।

skoda-kushaq-16.jpg

स्कोडा कुशाक के टायर

स्कोडा कुशाक के स्टाइल वैरिएंट के चारों टायर का साइज 205/55 R17 है, जो कि 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर सवारी करती है। हालांकि एक्टिव और एम्बिशन के चारों टायर का साइज 205/55 R16 है, जो कि 16 इंच के स्टील व्हील और अलॉय व्हील्स पर सवारी करती है। सस्पेंशन के लिए इसे फ्रंट में लोवर ट्रैंगुलर लिंक और स्टेबल बार के साथ मैक फर्सन और रियर में ट्विस्ट बीम एक्सल दिया गया है। कार को इलेक्ट्रिक मैकेनिकल स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है और इसे फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक का विकल्प मिलता है।

स्कोडा कुशाक का डिजाइन

स्कोडा कुशाक के डिजाइन की बात करें तो यह काफी अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ पेश की गई है, जो कि अपने बड़े भाई कारोक और कोडियाक से अपने कुछ डिज़ाइन एलिमेंट साझा करती है। कुशाक के वर्टिकली स्प्लिट हेडलैंप, सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, एल-आकार के रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स, रूफ रेल और अलॉय व्हील्स इसे आकर्षक बनाने में मदद करते हैं। खरीददारों के लिए यह कार ब्रिलियंट सिल्वर, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील, टॉरनेडो रेड और हनी ऑरेंज के साथ कुल 5 रंग विकल्प में उपलब्ध है।skoda-kushaq-17.jpg

स्कोडा कुशाक के फीचर्स और सेफ्टी

फीचर्स के रूप में स्कोडा कुशाक को एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग और एम्बिएंट लाइटिंग आदि मिलते हैं। वही सेफ्टी फीचर्स में इसे छह एयरबैग, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर आदि मिलते हैं।

Skoda Kushaq

स्कोडा कुशाक के इंजन, पावर और परफार्मेंस

भारत में स्कोडा कुशाक को 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल और 1.5 लीटर टीएसआई 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला यूनिट 115 पीएस की अधिकतम पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, जबकि दूसरा इंजन 150 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

स्कोडा कुशाक की माइलेज

स्कोडा इंडिया का दावा है कि कुशाक के 1.0 लीटर पेट्रोल के मैनुअल वर्जन का माइलेज 15.78 किमी प्रति लीटर और ऑटोमेटिक वर्जन का माइलेज 17.88 किमी प्रति लीटर का है। वहीं 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज उपलब्ध नहीं है।

Skoda Kushaq-2

स्कोडा कुशाक की कीमत और प्रतिद्वंदी

भारत में स्कोडा कुशाक एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल के साथ तीन ट्रिम और सात वेरिएंट में पेश की गई है, जिसकी कीमत 10.50 लाख रूपए से शुरू होकर 17.60 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारत में स्कोडा कुशाक का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, रेनो डस्टर, निसान किक्स के साथ-साथ टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से है।